ब्राज़िल और ताइवान की ‘५ जी’ के सहयोग पर चर्चा

Brazil-taiwan-5gताइपे – ब्राज़िल और ताइवान के बीच हाल ही में ‘५ जी’ तकनीक के सहयोग से संबंधित बैठक होने की जानकारी सामने आयी है| ब्राज़िल चीन का लैटिन अमरिकी देशों में प्रमुख भागीदार देश के तौर पर जाना जाता है| बीते वर्ष कोरोना की पृष्ठभूमि पर ब्राज़िल ने चीन से वैक्सीन के टीके आयात किए थे| इस पृष्ठभूमि पर ताइवान के साथ बैठक ध्यान आकर्षित कर रही है|

ब्राज़िल के ‘साओ पावलो’ शहर में ताइवान और ब्राज़िल में इस बैठक का आयोजन किया गया था| बैठक में ‘ताइपे इकॉनॉमिक ऐण्ड कल्चरल ऑफिस’ एवं ताइवान के ‘इंटरनैशनल ट्रेड ब्युरो’ के अधिकारी मौजूद थे| ब्राज़िल की ओर से स्थानीय प्रशासकीय अधिकारी इस दौरान उपस्थित होने की जानकारी ताइवान के सूत्रों ने प्रदान की| इस दौरान ताइवान के अधिकारी ने अपने देश ने डिजिटल क्षेत्र में बढ़त बना रही कंपनियों की जानकारी प्रदान की| ‘५ जी’ के लिए ताइवानी कंपनियों का योगदान रेखांकित करते हुए यह कंपनियॉं ब्राज़िल के ‘५ जी’ नेटवर्क के लिए अहम भूमिका निभा सकती हैं, यह दावा भी ताइवान के प्रतिनिधि ने किया|

ब्राज़िल में बीते महीने ही ‘५ जी’ स्थापित करने के लिए निविदा का ऐलान किया गया था| इस प्रक्रिया से चीन की ‘हुवेई’ कंपनी को दूर रखा गया था| यह कंपनी ब्राज़िल में अभी भी सक्रिय है, फिर भी अमरीका की चेतावनी के बाद ब्राज़िल सरकार ने हुवेई की तकनीक को लेकर सावधानी की भूमिका अपनाई है| हुवेई कंपनी के तकनीक को पूरी तरह से इन्कार करने पर ब्राज़िल को अमरीका या यूरोपिय कंपनी का चयन करना पड़ेगा| इसमें अड़ंगा निर्माण हुआ तो विकल्प के तौर पर ब्राज़िल ताइवान के साथ ‘५ जी’ को लेकर चर्चा कर रहा है, यह माना जा रहा है|

ब्राज़िल ने चीन की तरह ही ताइवान के साथ भी व्यापारी सहयोग विकसित किया है और दोनों देशों का व्यापार तकरीबन ४० करोड़ डॉलर्स तक पहुँचा है| बीते वर्ष चीन के दूतावास ने ब्राज़िल के नेता ताइवान के राष्ट्राध्यक्ष त्साई ईंग-वेन का अभिनंदन ना करें, ना ही उन्हें कोई संदेश दें, यह हिदायत दी थी| ब्राज़िल के नेताओं ने चीन के दूतावास की सूचना माध्यमों के ज़रिये सार्वजनिक की थी| इस पर ब्राज़िल में तीव्र प्रतिक्रिया प्राप्त हुई है| चीन का विरोध करने के लिए ब्राज़िल के नागरिकों ने सोशल मीडिया पर ‘विवा ताइवान’ नामक अभियान चलाया है| यह बात चीन की राजनीतिक दबाव नीति के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है| इसके बाद अब ‘५ जी’ के मुद्दे पर ताइवान से बातचीत शुरू करके ब्राज़िल अब चीन को संदेश देता दिखाई दे रहा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.