शहीद औरंगजेब के परिवार का सारे देश को अभिमान – रक्षा मंत्री निर्मला सीतारामन

जम्मू – रक्षामंत्री निर्मला सीतारामन ने शहीद जवान औरंगजेब के परिवार से मुलाकात करके उनका सांत्वन किया है| औरंगजेब के परिवार के दुख में सारा देश शामिल हुआ है, ऐसा संदेश देकर वे यहां आयी हैं, ऐसा उस समय रक्षामंत्री सीतारामन ने कहा है| तथा केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा की, सरकार को जम्मू कश्मीर से आतंकवाद को बाहर निकाल  कर फेंकना है, ऐसा कहा|

शहीद औरंगजेब

परिवार के साथ ईद मनाने के लिए छुट्टी लेकर आए हुए लष्कर के ४४राष्ट्रीय राइफल के जवान औरंगजेब का आतंकवादियों ने अपहरण किया था| लष्कर ने औरंगजेब को ढुंडने के लिए जांच मुहीम हाथ में ली थी| पर दूसरे ही दिन आतंकवादियों ने उनकी हत्या करने की बात सामने आई है| हत्या से पहले आतंकवादियों ने औरंगजेब को यातना देनेवाला वीडियो प्रसिद्ध किया था| इसकी वजह से देश भर से तीव्र क्रोध उभरा था|

औरंगजेब की हत्या के बाद लष्कर ने आतंकवादियों के विरोध में कार्रवाई अधिक तीव्र करने की घोषणा की है| लष्कर प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने औरंगजेब के परिवार से मुलाकात करके उनका सांत्वन किया है| उसके बाद रक्षा मंत्री निर्मला सीतारामन ने भी उनके परिवार को भेट दी है| पूछ जिले के सलानी गांव में औरंगजेब के घर में जाकर रक्षामंत्री सीतारामन ने, असामान्य धैर्य दिखाकर आतंकवादियों का बदला लेने की ज़िद दिखाने वाले औरंगजेब के परिवार की प्रशंसा की है| सारे देश को आपका अभिमान है एवं देश आप सभी से स्फूर्ति लेने का संदेश उन्होंने इस परिवार को देने की बात रक्षा मंत्री सीतारामन ने कही है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.