जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना की गोलाबारी जारी

नवी दिल्ली/जम्मू, दि. ३ (पीटीआय) – भारतीय सेना की ‘सर्जिकल स्ट्राईक’ की वजह से अपनी आबरू गँवा बैठी पाकिस्तानी सेना जम्मू-कश्मीर की नियंत्रण रेखा पर बड़ी मात्रा में हमला करते हुए, अपनी आबरू को फिर से सँवारने की जी-तोड़ कोशिश कर रही है| सिर्फ जम्मू-कश्मीर में ही नहीं, बल्कि पंजाब के गुरुदासपूर के चक्री गाँव में भी, आंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी सेना ने गोलीबारी शुरू की है| इसीके साथ, रविवार रात को आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर के बारामुल्ला इलाके में सेना की छावनी पर किए आतंकी हमले में ‘बीएसएफ’ का एक जवान शहीद हुआ है| तभी भारतीय सेना ने किए हमले में पाकिस्तानी सेना की चौकी ध्वस्त हो चुकी है|

जम्मू-कश्मीर‘सर्जिकल स्ट्राईक’ के बाद पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा पर और आंतर्राष्ट्रीय सीमा पर गोलीबारी शुरू करते हुए अपने अपमान का बदला लेने की कोशिश की है| लेकिन भारत की ओर से पाकिस्तानी सेना को क़रारा जवाब दिया जा रहा है| सोमवार को अखनूर और पुंछ इन ज़िलों में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना ने गोलाबारी करते हुए मॉर्टर्स दागे| इस हमले में पाँच स्थानीय घायल हुए हैं और कुछ घरों का एवं दुकानों का नुकसान हुआ है, ऐसा कहा जा रहा है|

रविवार रात लगभग साढ़े दस बजे बारामुल्ला में भारतीय सेना के ‘४६ राष्ट्रीय रायफल्स’ के बेस पर आतंकवादियों ने हमला किया| इस हमले में ‘बीएसएफ’ के कॉन्स्टेबल नितीन कुमार शहीद हुए| इस बेस में घुसकर उरी की तरह ही बड़ा हमला करने की आतंकवादियों की साजिश थी| लेकिन जवानों की सतर्कता के कारण यह कोशिश नाक़ाम हुई| जवानों द्वारा की गई जवाबी कारवाई के कारण आतंकवादियों को भागना पड़ा|

यह मुठभेड़ रुकने के बाद आतंकवादियों को ढूँढ़ने के लिए मुहिम हाथ में ली गई| वहीं, भारतीय सेना की जवाबी कारवाई में पाकिस्तानी सेना की एक चौकी ध्वस्त हुई है| इसी दौरान, भारतीय सेना पाकिस्तान को उन्हीं की ज़बान में मुँहतोड जवाब दे रही है, ऐसी जानकारी केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंग ने दी| तभी केंद्रीय गृहराज्यमंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि नियंत्रण रेखा की स्थिति के बारे में अधिक जानकारी हाथ में आने के बाद ही दी जायेगी| पाकिस्तान की ओर से संघर्षविराम का बारबार उल्लंघन किया जा रहा है| तभी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करते हुए, जम्मू-कश्मीर की स्थिति की के बारे में उन्हें अवगत कराया, ऐसी खबर है|

एक तरफ तनाव बढ़ रहा है, तभी भारत एवं पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की फोन पर चर्चा हुई है, ऐसी जानकारी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के सलाहकार सरताझ अझिज ने दी है| इसी समय पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाझ शरीफ की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया गया| सभी मतभेद बाजू में रखते हुए भारत के खिलाफ एकता दिखाने की घोषणा इस समय सभी राजकीय दलों के नेताओं ने की|

Leave a Reply

Your email address will not be published.