जम्मू कश्मीर में राज्यपाल के शासन की वजह से सुरक्षा दल को कार्रवाई करना आसान होगा – जम्मू कश्मीर के पुलिस महासंचालक एस.पी. वैद

नई दिल्ली / श्रीनगर  – जम्मू कश्मीर में राज्यपाल शासन लागू करने के निर्णय पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मुहर लगाई है| भारतीय जनता पक्ष ने समर्थन निकालने के बाद मंगलवार को महबूबा मुफ्ती ने मुख्यमंत्री पद का इस्तीफा दिया था| उसके बाद कोई भी पक्ष सरकार स्थापित करने के लिए आगे ना आने की वजह से राज्यपाल शासन लागू करने के सिवाय दूसरा कोई भी विकल्प ना होने की बात स्पष्ट हुई थी| जम्मू कश्मीर का नियंत्रण राज्यपाल के हाथ आने के बाद, सुरक्षाबलों को काम करना अधिक आसान होगा, ऐसे सूचक शब्दों में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने अपनी प्रतिक्रिया दर्ज की है|

राज्यपाल शासन

पिछले ४० महीने से जम्मू कश्मीर में पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) एवं भारतीय जनता पक्ष (भाजपा) इस पक्ष की संगठित सरकार सत्ता पर थी| पर मंगलवार को भाजपा ने समर्थन वापस लेने के बाद मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने इस्तीफा दिया था| आतंकवादियों पर कार्रवाई, संघर्ष बंदी एवं पाकिस्तान से चर्चा इस मामले में महत्वपूर्ण मुद्दों पर गंभीर मतभेद निर्माण होने की वजह से यह सरकार आगे चलाना कठिन होने का इकबालिया बयान दोनों पक्ष से दिया जा रहा है| राज्य में आतंकवादी तथा अलगाववादियों की कारवाईयों मेें बढ़ोतरी होने की वजह से यह मतभेद अधिक तीव्र होने की बात दिखाई दे रही थी, ऐसा दावा किया जा रहा है| दौरान राज्यपाल शासन लागू होने के बाद जम्मू कश्मीर में सुरक्षा दल को काम करना अधिक आसान होने वाला है, ऐसा दावा  राज्य के पुलिस महासंचालक एस. पी. वैद ने किया है|

भारतीय लष्कर के जवान औरंगजेब की आतंकवादियों ने हत्या करने के बाद तथा पत्रकार बुखारी के खून के बाद जम्मू कश्मीर में आतंकवादविरोधी कार्रवाई तीव्र की जायेगी ऐसे संकेत दिए जा रहे है| रमजान के समय में संघर्षबंदी होने की वजह से आतंकवादियों के विरोध में कार्रवाई रोकी गई थी| पर यह संघर्षबंदी अब खत्म हुई है| साथ ही राज्य में राज्यपाल के शासन की वजह से वहां सुरक्षा दल को काम करना अधिक आसान होगा, ऐसा कहकर महासंचालक वैद में आने वाले समय में आतंकवादियों के विरोध में मुहिम अधिक तीव्र की जाएगी, ऐसा इशारा दिया है|

इस कार्रवाई की शुरुवात हुई है और रमजान के बाद कुछ ही दिनों में ७ आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने ढेर किया है| तथा सुरक्षा दल पर पत्थर फेंक ने वालों पर भी कठोर कार्रवाई की जाएगी, ऐसे संकेत सुरक्षा दल से दिये जा रहे है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.