‘बीजिंग ओलंपिक’ का बहिष्कार कर रहें देशों को बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी – चीन ने धमकाया

beijing-olympics-china-threat-3बीजिंग – चीन में अगले वर्ष आयोजित हो रहें ‘विंटर ओलंपिक’ का राजनीतिक बहिष्कार कर रहें अमरीका एवं अन्य देशों को इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी, ऐसी धमकी चीन ने दी है| अमरीका के राष्ट्राध्यक्ष ज्यो बायडेन ने सोमवार के दिन चीन के ‘विंटर ओलंपिक’ का राजनीतिक बहिष्कार करने का निर्णय घोषित किया था| इसके बाद कनाड़ा, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया ने भी राजनीतिक बहिष्कार का ऐलान किया था| ऐसें बहिष्कार को हम थोड़ी भी कीमत नहीं देते, ऐसा बयान करने के बाद चीन ने अब इन देशों को धमकाकर आक्रामक रवैया अपनाया दिख रहा है|

beijing-olympics-china-threat-2चीन में हो रहें मानव अधिकारों के उल्लंघन का मुद्दा उठाकर पश्‍चिमी देश बीते दो वर्षों से तीव्र भूमिका अपनाते सामने आ रहे हैं| हॉंगकॉंग, तिब्बत, ताइवान, साऊथ चायना सी समेत झिंजियांग के उइगरवंशियों के मुद्दे पर अमरीका और मित्रदेशों ने जोरदार आवाज़ उठाना शुरू किया हैं| अमरीका ने उइगरों पर हो रहें अत्याचार को ‘वंशसंहार’ बताने के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह मुद्दा उठा है| इसीसे चीन में २०२२ में हो रहें ‘विंटर ओलंपिक’ पर बहिष्कार करने की मॉंग सामने आ रही थी|

beijing-olympics-china-threat-1अलग अलग देशों के सांसदों के साथ मानव अधिकार एवं स्वयंसेवी संगठनों ने इस मॉंग के पक्ष में दबाव बढ़ाना शुरू किया था| सोमवार के दिन अमरीका ने इसी मुद्दे पर ऐलान करने के बाद कनाड़ा, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया ने भी इसका समर्थन करके राजनीतिक बहिष्कार का निर्णय घोषित किया| अमरीका समेत इन चारों देशों ने, हमारे अधिकारी ओलंपिक में उपस्थित नहीं रहेंगे, यह स्पष्ट किया हैं| राजनीतिक बहिष्कार की मुहिम शुरू होने के बाद चीन के शासकों ने, ऐसें बहिष्कार को हम कीमत नहीं देते, यह भूमिका शुरू में अपनाई थी|

लेकिन, चार देशों ने एक के बाद एक घोषणा करने पर चीन ने अपनी भूमिका में बदलाव किया हुआ दिख रहा है| ‘अमरीका, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन और कनाड़ा ओलंपिक जैसें व्यासपीठ का इस्तेमाल राजनीतिक उद्देश्यों के लिए कर रहे हैं| यह बात उन्हें अलग-थलग करनेवाली एवं अन्य देशों के अनुरूप नही है| ऐसीं गलत हरकत के लिए इन देशों को बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी’, ऐसी चेतावनी चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वैंग वेन्बिन ने दी|

Leave a Reply

Your email address will not be published.