शरणार्थियों को रोकने के लिए राष्ट्राध्यक्ष बायडेन ने अपनाई ट्रम्प की ‘रिमेन इन मेक्सिको’ नीति

remain-in-mexico-strategy-biden-1वॉशिंग्टन – देश में घुसपैठ कर रहें अवैध शरणार्थियों को रोकने के लिए पूर्व राष्ट्राध्यक्ष ने तैयार की हुई ‘रिमेन इन मेक्सिको’ नीति फिर से अपनाने के लिए अमरीका के राष्ट्राध्यक्ष ज्यो बायडेन मज़बूर हुए हैं| बीते हफ्ते इसी विषय पर मेक्सिको सरकार से समझौता किया गया है| सोमवार से ही ‘रिमेन इन मेक्सिको’ फिर से लागू होने की बात ‘डिपार्टमेंट ऑफ होमलैण्ड सिक्युरिटी’ ने कही है| बायडेन ने राष्ट्राध्यक्ष पद का भार संभालने के बाद, ट्रम्प ने अपनाईं नीतियाँ रद करने का सिलसिला शुरू किया था| लेकिन, अदालत ने झटका देने के बाद, अवैध शरणार्थियों के मुद्दे पर पीछे हटने के लिए बायडेन प्रशासन मज़बूर हुआ है|

remain-in-mexico-strategy-biden-3बीते कुछ महीनों के दौरान अमरीका के बायडेन प्रशासन ने करीबन डेढ़ लाख से भी अधिक शरणार्थियों को देश में खुली छूट देने की बात सामने आयी थी| इस वजह से अमरीका-मेक्सिको सीमा पर स्थित टेक्सास और फ्लोरिडा जैसें प्रांतों में आपातस्थिति निर्माण हुई थी| कुछ हिस्सों में सुरक्षा बलों की अतिरिक्त तैनाती भी करनी पड़ी थी| स्थिति अधिक बिगड़ने से अमरिकी जनता में नाराज़गी भी बढ़ रही थी| बायडेन के निर्णयों के विरोध में अदालत से भी गुहार लगाई गई थी| इस दौरान दर्ज़ याचिकाओं की हुई सुनवाई में, टेक्सास की अदालत ने बायडेन प्रशासन को फटकार लगाकर ‘रिमेन इन मेक्सिको’ नीति लागू करने के आदेश दिए थे|

अदालत के आदेश की वजह से राष्ट्राध्यक्ष बायडेन मेक्सिको सरकार से समझौता करने के लिए भी मज़बूर हुए थे| इसी हफ्ते से ‘रिमेन इन मेक्सिको’ पर अमल शुरू हुआ है| बायडेन के इस निर्णय पर डेमोक्रैट पार्टी एवं स्वयंसेवी गुटों ने तीव्र नाराज़गी दर्ज़ की है| ‘रिमेन इन मेक्सिको’ नीति अमानवी है और अंतरराष्ट्रीय निकषों से अनुरूप नहीं हैं, यह दावा स्वयंसेवी गुट कर रहे हैं| इसी बीच डेमोक्रैट पार्टी के समर्थकों ने बायडेन पर उम्मीद तोड़ने का आरोप लगाया है|

remain-in-mexico-strategy-biden-2पूर्व राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने, अमरीका में दाखिल हुए घुसपैठी शरणार्थियों के विरोध में आक्रामक भूमिका अपनाई थी| मेक्सिको की सीमा से घुसपैठ कर रहें शरणार्थियों को रोकने के लिए ‘मेक्सिको वॉल’ का निर्माण करने के साथ ही, ‘रिमेन इन मेक्सिको’ जैसी नीति भी अपनाई थी| इसमें मेक्सिको से अमरीका पहुँच रहें शरणार्थियों की कानूनी प्रक्रिया पूरी होने तक, उन्हें मेक्सिको में ही रखने के प्रावधान का समावेश था| ट्रम्प के निर्णय की वजह से सीमा से घुसपैठ कर रहें शरणार्थियों की संख्या में काफी बड़ी गिरावट देखी गई थी|

लेकिन, बायडेन ने राष्ट्राध्यक्ष पद का भार स्वीकारने के बाद शरणार्थियों को खुली छूट देने के निर्णय करने का सिलसिला शुरू किया था| ट्रम्प की शरणार्थियों से संबंधित नीति अमरीका को कालिख लगानेवाली थी, यह आरोप भी बायडेन ने लगाया था| अमरीका में बसे एक करोड़ से भी अधिक अवैध शरणार्थियों को नागरिकता बहाल करने के लिए नया विधेयक भी बायडेन प्रशासन ने संसद में पेश किया था|

Leave a Reply

Your email address will not be published.