भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या २० लाख पर

नई दिल्ली – देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 20 लाख से अधिक हुई है। गुरूवार की रात तक देश में कोरोना के नए 56 हज़ार मामले सामने आए। इससे पहले बुधवार को देश में कोरोना के 56,282 मामले पाए गए थे और 904 कोरोना संक्रमितों की जान गई। गुरूवार के दिन देश में 800 से अधिक कोरोना संक्रमितों की मृत्यु होने की जानकारी विभिन्न राज्यों से प्राप्त आँकड़ों से स्पष्ट हो रही है। महाराष्ट्र में बीते चौबीस घंटों में 316 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ा और इस दौरान कोरोना के 11,514 नए मामले सामने आए।

Corona-Indiaदेश में एक दिन में कुल 6.67 लाख कोरोना परीक्षण किए गए। देश में अधिक से अधिक लोगों की जाँच करने की कोशिश सरकार कर रही है। जनवरी में देश में कोरोना का परीक्षण करने के लिए केवल एक ही लैब उपलब्ध थी। गुरूवार के दिन केंद्रीय स्वास्थ्यमंत्री हर्ष वर्धन ने देश में 1370वीं लैब का उद्घाटन किया। देश में अब नागरिकों को कम से कम तीन घंटों की दूरी पर एक लैब उपलब्ध होने की जानकारी हर्ष वर्धन ने साझा की। देश में इलाज से ठीक हुए कोरोना संक्रमितों की मात्रा 67.62% तक जा पहुँची है और कोरोना का मृत्युदर भी 2.07% तक घटा है।

ऐसी राहत की ख़बर प्राप्त होने के दौरान ही देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही संख्या चिंता बढ़ा रही है। गुरूवार के दिन भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20 लाख से अधिक हुई। इस एक दिन में महाराष्ट्र में कोरोना के 11,514 मामले सामने आए। आंध्रप्रदेश में 72 कोरोना संक्रमितों की मृत्यु हुई और 10,328 नए मामले सामने आए। तमिलनाडू में एक दिन में 110 संक्रमितों ने दम तोड़ा और 5684 नए मामले पाए गए। कर्नाटक में 92 संक्रमित मृत हुए और 6508 नए मरीज़ सामने आए। इस एक दिन के दौरान बिहार में 3000 से अधिक और दिल्ली में 1300 नए मामले दर्ज हुए।

भारत में कोरोना संक्रमण का पहला मामला 30 जनवरी के दिन सामने आया था। इसके 168 दिनों बाद 16 जुलाई के रोज देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 लाख से अधिक हुई थी। अब मात्र 21 दिनों में देश में कोरोना के 10 लाख नए मामले पाए गए और कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 20 लाख से अधिक हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.