‘को-ऑपरेटिव सोसायटी’ नाम में ‘बैंक’ का इस्तेमाल नहीं कर सकती – रिज़र्व बैंक

मुंबई – कुछ को-ऑपरेटिव सोसायटीज़ अपने नाम में ‘बैंक’ शब्द का प्रयोग करती हैं, ऐसी शिकायतें प्राप्त हुई हैं| इसके जवाब में ‘आरबीआई’ ने कहा है कि, को-ऑपरेटिव सोसायटियों को अपने नाम में ‘बैंक’ शब्द का प्रयोग करने का अधिकार नहीं है| इन सोसायटीज् को किसी भी तरह के बैंकिंग के कारोबार करने की अनुमति नहीं है| इन संस्थाओं में जमा हो रही राशि ‘डिपोज़िट इन्शुरन्स ऐण्ड क्रेडिट गारंटी कॉर्पोरेशन’ (डीआईसीजीसी) के तहत ना होने की बात आरबीआई ने स्पष्ट की है| इसके ज़रिये आम नागरिकों को ऐसी संस्थाओं में बैंकिंग के कारोबार करते समय चौकान्ना रहने का इशारा ‘आरबीआई’ ने दिया है|

rbi-cooperative-banksबैंकिंग रेग्यूलेशन एक्ट १९४९ में किए गए सूधार बीते वर्ष २९ सितंबर से लागू किए गए हैं| इसके अनुसार को-ऑपरेटिव सोसायटीज् अपने नाम में बैंक, बैंकर्स या बैंकिंग शब्द का किसी भी तरह से प्रयोग नहीं कर सकतीं, इस मुद्दे पर आरबीआई ने ध्यान केंद्रीत किया है| साथ ही ऐसी संस्थाएँ उनके सदस्यों के अलावा अन्य लोगों से राशि स्वीकार नहीं कर सकतीं| यदि कोई ऐसी संस्था सदस्य ना होनेवाले व्यक्ति से राशि का स्वीकार करती हैं तो वह बैंकिंग का कारोबार बनता है और ऐसे कारोबार के लिए ‘आरबीआई’ की अनुमति के बिना नहीं किया जा सकता, यह भी आरबीआई ने स्पष्ट किया है|

आरबीआई’ को ऐसी शिकायतें प्राप्त हुई थीं कि, कई को-ऑपरेटिव सोसायटीज् अपने नाम में ‘बैंक’ शब्द का अवैध इस्तेमाल करके जनता को गुमराह कर रही हैं| इसके बाद ‘आरबीआई’ ने इस विषय में जनता को चौकन्ना करने के लिए यह जानकारी सार्वजनिक की| बीते वर्ष से बैंकिंग कानून के सूधार लागू हुए हैं| इसके बाद को-ऑपरेटिव सोसायटिज् ने अपने नाम में ‘बैंक’ शब्द का प्रयोग करना अवैध है, यह भी ‘आरबीआई’ ने स्पष्ट किया|

साथ ही बैंक डूबने पर या गलत कारोबार की वजह से वह मुश्किलों में फंसती है तो बैंक में जमा राशि और इसमें खाता धारकों को बिमा की सुरक्षा प्राप्त होती है| ‘डिपोज़िट इन्शुरन्स ऐण्ड क्रेडिट गारंटी कॉर्पोरेशन’ (डीआयसीजीसी) के तहत बैंकों में जमा राशि को प्राप्त होनेवाली सुरक्षा को-ऑपरेटिव सोसायटीज् में रखी गई राशि को प्राप्त नहीं होती, यह बात भी ‘आरबीआई’ ने रेखांकित की है| इस लिए यदि कोई को-ऑपरेटिव सोसायटी बैंक होने का दावा करती है तो सावधान रहें, यह आवाहन ‘आरबीआई’ ने नागरिकों से किया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.