परिणामों का एहसास होने से ही पाकिस्तान ने अभिनंदन को मुक्त किया – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

पाटण – ‘‘गंभीर परिणामों का एहसास कराने के बाद ही पाकिस्तान ने वैमानिक अभिनंदन को मुक्त करने का निर्णय किया| ऐसा किया नही होता तो वह रात पाकिस्तान के लिए ‘कत्ल की रात’ साबित हुई होती| अमरिका ने ही यह कडा इशारा पाकिस्तान को दिया था और भारत ने १२ मिसाइल पाकिस्तान की दिशा में तैनात करने की चेतावनी दी थी’’, ऐसा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन्होंने कहा है| साथ ही भारत को परमाणु हमले की धमकी दे रहे पाकिस्तान ने भारत के परमाणु हथियार दिवाली मनाने के लिए रखे नही है, यह ध्यान में रखे, ऐसा प्रधानमंत्री ने आगे कहा|

गुजरात और राजस्थान में जनसभा में बोलते समय प्रधानमंत्री ने अभिनंदन इनकी रिहाई और पाकिस्तान के बारे में भारत की नीति पर खुले तौर पर अपने विचार रखे| फरवरी २७ के रोज हुई हवाई मुठभेड में पाकिस्तान में भारत का ‘मिग-२१ बायसन’ विमान गिरा था| इस दौरान विंग कमांडर अभिनंदन को गिरफ्तार करके पाकिस्तान ने उन्हे छुडाने के लिए भारत के साथ सौदा करने की तैयारी की थी| लेकिन, कुछ ही घंटों में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने सदिच्छा प्रदर्शित करने के लिए हम अभिनंदन को रिहा कर रहे है, यह ऐलान किया था| उनके इस निर्णय पर पाकिस्तान में स्थित चरमपंथियों ने कडी आलोचना की थी| लेकिन, प्रधानमंत्री मोदी इन्होंने अभिनंदन इनकी रिहाई की पृष्ठभूमि बयान की|

‘‘भारत ने पाकिस्तान पर छोडने के लिए १२ मिसाइल तैयार रखी है| यदि पाकिस्तान ने अभिनंदन को रिहा नही किया तो तुम्हारे लिए यह ‘कत्ल की रात’ साबित होगी’, यह इशारा अमरिका ने पाकिस्तान को दिया था’’, यह कहकर प्रधानमंत्री ने मै इस संबंध में और ज्यादा कुछ नही कहुंगा, यह स्पष्ट किया| साथ ही लगातार भारत को परमाणु युद्ध की धमकी दे रहे पाकिस्तान के दबाव के सामने भारत झुकेगा नही| पाकिस्तान परमाणु हथियार रखता है, तो भारत के परमाणु हथियार दिवाली मनाने के लिए रखे है क्या? यह सवाल प्रधानमंत्री ने किया है|

पाकिस्तान से भारत के सामने लगातार शांति और बातचित करने के लिए प्रस्ताव रखे जा रहे है| साथ ही दो परमाणु हथियारों से सज्जित देशों में सिर्फ बातचीत हो सकती है, लष्करी कार्रवाई का विचार भी भारत ना करे, ऐसा पाकिस्तान का कहना हैं|

लेकिन, बालाकोट के हवाई हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान की परमाणु हमले की धमकी की हवा निकाल ली है, ऐसा प्रधानमंत्री ने कुछ ही दिन पहले कहा था| इसके पहले भारत और पाकिस्तान में लष्करी मुठभेड हुई और उसकी तीव्रता बढने पर पाकिस्तान परमाणु हमला करेगा, यह भ्रम पाकिस्तान ने तैयार किया था| इसका इस्तेमाल करके पाकिस्तान ने भारत में आतंकी हमलें करने का सत्र शुरू रखा था| लेकिन, बालाकोट में भारत ने किए हमले से पाकिस्तान की धमकी खाली होने की बात दिखाई है, ऐसा विश्‍लेषकों का कहना है|

इस दौरान, विंग कमांडर अभिनंदन इनकी बिना शर्थ रिहाई नही की तो पाकिस्तान को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे, यह ऐलान भारत ने किया था| उसके बाद पाकिस्तान ने अमरिका, रशिया, चीन और तुर्की के साथ दुनिया में कई प्रमुख देशों की दिशा में दौड लगाई थी| लेकिन, इनमें से किसी भी देश ने पाकिस्तान का पक्ष लेने का खतरा उठाया नही| बल्कि, अमरिका ने तो पाकिस्तान को ही अभिनंदन की रिहाई करने की सलाह दी?और ऐसा नही हुआ तो भारत के हमलों के लिए तैयार होने की चेतावनी दी थी| भारत के पूर्व लष्करी अधिकारियों ने भी इससे जुडी जानकारी माध्यमों के सामने रखी थी|

Leave a Reply

Your email address will not be published.