‘बालाकोट’ के मुद्दे पर भारत को झुठा करार देने की कोशिश करके पाकिस्तान ने खुदका ही मजाक उडाया – रक्षामंत्री निर्मला सीतारामन

नवी दिल्ली – भारत की वायुसेना ने बालाकोट पर किए हमले को लेकर किए दावे झुठे थे, यह साबित करने के लिए पाकिस्तान ने कुछ दिन पहले हमले की जगह पर पत्रकारों को ले सैर करवाई| लेकिन हमले को ४० दिन होने के बाद कुछ गिनेचुने पत्रकारों को हमले की जगह की सैर कराकर पाकिस्तान ने गलत जानकारी दी है और अपना खूद का मजाक उडाया है, यह फटकार भारत की रक्षामंत्री ने लगाई| भारत ने किए हवाई हमले में बडी संख्या में दहशतगर्द मारे गए है, यह कहकर रक्षामंत्री निर्मला सीतारामन इन्होंने पाकिस्तान अभी भी यह सच्चाई दबाने की असफल कोशिश कर रहा है, यह फटकार भी उन्होंने लगाई| साथ ही भारत १६ से २० अप्रैल के दौरान पाकिस्तान पर हमला करेगा, यह पाकिस्तान के विदेशमंत्री ने किया दावा ‘मनोरंजक’ होने की बात रक्षामंत्री सीतारामन इन्होंने कही|

‘बालाकोट’, हवाई हमले, निर्मला सीतारामन, भारत की रक्षामंत्री, आतंकियों का प्रशिक्षण, भारत, पाकिस्तान, newscast pratyaksha

एक वृत्तसंस्था को दी मुलाकात में रक्षामंत्री सीतारामन इन्होंने ‘बालाकोट’ को लेकर पाकिस्तान से स्थिति संभालने के लिए हो रही कोशिश पर आघात किया| फरवरी २६ के रोज भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में स्थित आतंकियों का अड्डा हवाई हमले से ध्वस्त किया| इस जगह पर सैकडों दहशतगर्द मारे जाने के संकेत भारत ने दिए थे| लेकिन, पाकिस्तान ने यह वृत्त ठुकराया और इस हवाई हमले में सिर्फ अपने पेडों का नुकसान होने का दावा किया था| लेकिन, हमले की जगह पर ले जाने की देश-विदेश के पत्रकारों ने की मांग पाकिस्तान ने ठुकराई थी| इस हमले को ४० से अधिक दिन होने के बाद पाकिस्तान ने कुछ पत्रकारों को ‘बालाकोट’ की सैर कराई|

इन पत्रकारों को स्थानियों से बातचीत करने से रोका था| साथ ही इन पत्रकारों को एक मदरशा के दर्शन कराके भारत ने हमला करने का दावा किया हुआ मदरशा अच्छि स्थिति में होने की बात पाकिस्तानी सेना अधिकारी पत्रकारों से कह रहे थे| लेकिन, पाकिस्तान ने पत्रकारों को दिखाया यह मदरसा अलग ही है और उसका भारत ने हमला किया था उस दहशतगर्दों के प्रशिक्षण केंद्र से संबंध नही है, यह जानकारी भारत की रक्षामंत्री ने दी|

गिनेचुने पत्रकारों को इस जगह की सैर कराकर पाकिस्तान ने उन्हें गलत जानकारी दी| ऐसा करके पाकिस्तान ने खुद का मजाक उडाया है, यह फटकार रक्षामंत्री सीतारामन इन्होंने लगाई| साथ ही भारत ने हमला किया था उस जगह पर आतंकियों का प्रशिक्षण शुरू था, या नही, यह साबित करने की जिम्मेदारी पाकिस्तान की है, यह भी सीतारामन इन्होंने कहा|

बालाकोट’ में भारत ने किए हमले की जगह पर दहशतगर्दों को भरती करवाया जा रहा था और वहीपर उन्हें प्रशिक्षण भी दिया जा रहा था| इस हमले के पहले यह बात स्पष्ट हुई थी, इस ओर भी रक्षामंत्री ने ध्यान आकर्षित किया|

ऐसे में अब भारत १६ से २० अप्रैल के दौरान पाकिस्तान पर हमला करेगा, यह भरोसेलायक जानकारी हमें प्राप्त होने का दावा पाकिस्तान के विदेशमंत्री शाह महमूद कुरेशी इन्होंने किया था| इसपर बोलते समय रक्षामंत्री सीतारामन इन्होंने पाकिस्तानी विदेशीमंत्री का यह दावा मनोरंजक और कल्पना का खेल होने की बात कही है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.