‘बालाकोट’ के सबक के बाद पाकिस्तान भारत के सामने शर्त ना रखें – भारतीय वायुसेना का इशारा

नई दिल्ली/इस्लामाबाद – पाकिस्तान में घुंसकर बालाकोट में भारत ने किए हवाई हमलें के सदमे से पाकिस्तान अभी तक बाहर निकला नही है| भारत ने सीमा पर तैनात किए लडाकू विमानों की चिंता पाकिस्तान को अभी तक सता रही है और इसी के लिए पाकिस्तान ने हवाई सीमा का मुद्दा आगे किया है, यह स्पष्ट हो रहा है| ‘भारत ने सीमा पर तैनात लडाकू विमानों की कम की तो ही पाकिस्तान अपनी वाई सीमा भारत के लिए खुली करेगा, पाकिस्तान ने रखी यह शर्त यानी बिनती नही मांग साबित होती है| अपनी सीमा पर भारत कितने लडाकू विमान तैनात करें, यह तय करने की कोशिश पाकिस्तान ना करें’, यह स्पष्ट इशारा भारतीय वायुसेना के अधिकारी ने दिया है|

फरवरी महीने में भारतीय लडाकू विमानों ने पाकिस्तान की सीमा में हमलें करके आतंकी अड्डे तबाह किए थे| इसके बाद पाकिस्तान लडाकू विमानों ने भारत की सीमा में घुंसने की कोशिश की थी| इसपर बने तनाव में भारत को प्रत्युत्तर देने के लिए पाकिस्तान ने अपनी हवाई सीमा भारतीय विमानों के लिए बंद की थी| यह सीमा अभी तक खुली नही की गई है|

हवाई सीमा खुली करने के लिए भारत को पाकिस्तान की सीमा के निकट तैनात किए विमानों की संख्या कम करनी होगी, यह शर्त पाकिस्तान ने रखी है| पाकिस्तान के अधिकारियों ने संसद में किए निवेदन से यह चौकानेवाली जानकारी सामने आई है| पाकिस्तान की इस मांग के पीछे ‘बालाकोट स्ट्राईक’ के बाद भारत नई कार्रवाई करेगा, यह डर प्रमुख कारण होने की बात समझी जा रही है|

भारत ने पाकिस्तान की सीमा के निकट बडी तादाद में लष्करी तैनाती रखी है और इसमें लडाकू विमानों का भी समावेश है| भारत के इन लडाकू विमानों को प्रत्युत्तर देने की ताकद पाकिस्तान नही रखता| बालाकोट हमले के दरमियान पाकिस्तानी वायुसेना की मर्यादा स्पष्ट तौर पर सामने आ चुकी थी| इस वजह से भारतीय वायुसेना के हमलें को प्रत्युत्तर देने के बजाए भारत पर विमानों की तैनाती कम कराने के लिए दबाव बनाने की कोशिश पाकिस्तान कर रहा है|

भारत ने तैनाती कम की तो पाकिस्तान पर होनेवाले हमलें की तीव्रता भी कम रहेगी, यह दावा पाकिस्तान में हो रहा है|

लेकिन, पिछले कुछ महीनों में पाकिस्तान के विरोध में आक्रामक नीति पर अमल कर रहे भारत से पाकिस्तान की मांग मंजूर होने की संभावना ना होने के स्पष्ट संकेत प्राप्त हो रहे है| भारत सरकार ने पाकिस्तान की सीमा पर तैनाती बढाने की और इसमें अधिक प्रगत यंत्रणा तैनात करने के संकेत दिए है|

भारत ‘रफायल’ एवं ‘सुखोई’ जैसी प्रगत लडाकू विमान इस क्षेत्र में तैनात कर रहा है और इसका सामना करना पाकिस्तान को कभी भी संभव नही, यह दावा भारतीय वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारी ने हाल ही में किया था| ऐसी स्थिति में पाकिस्तान की कोई भी मांग भारत मंजूर नही करेगा, यही कहा जा रहा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.