अमरीका की हथियार कंपनियों पर चीन के प्रतिबंध

बीजिंग – ताइवान को हथियारों की बिक्री के मुद्दे पर चीन ने अमरीका की दो प्रमुख हथियार बनानेवाली कंपनियों पर प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया है| यह दो कंपनियाँ हैं ‘रेथॉन टेक्नॉलॉजी’ और ‘लॉकहिड मार्टीन|’ चीन द्वारा अमरिकी रक्षा क्षेत्र की कंपनियों के खिलाफ प्रतिबंध लगाए जाने का यह तीसरा अवसर है|

चीन के प्रतिबंधदो हफ्ते पहले अमरीका ने ताइवान में तैनात पैट्रियट मिसाइल्स सिस्टम के आधुनिकीकरण के लिए मंजूरी दी है| यह समझौता लगभग १० करोड़ डॉलर्स का है और अगले महीने से इसका कार्यान्वयन शुरू होगा| इस समझौते में ‘रेथॉन टेक्नॉलॉजी’ और ‘लॉकहिड मार्टिन’ यह दोनों कंपनियॉं अमरीका का हिस्सा हैं| इसलिए चीन ने अमरीका के निर्णय पर तीव्र नाराज़गी व्यक्त की थी|

चीन अपनी संप्रभूता और सुरक्षा बरकरार रखने के लिए उचित प्रावधान करेगा, यह इशारा चीन के विदेश मंत्रालय ने दिया था| सोमवार को किया गया प्रतिबंधों का ऐलान इसी का हिस्सा है| ‘चीन के एण्टी फॉरेन सैंकशन्स लॉ’ के प्रावधानों के नुसार रेथॉन और लॉकहिड मार्टिन पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय किया गया है| यह दोनों कंपनियॉं अमरीका द्वारा ताइवान को हथियारों की बिक्री का हिस्सा हैं’, इन शब्दों में चीन ने अमरिकी कंपनियों के खिलाफ किए निर्णय की जानकारी साझा की|

इससे पहले वर्ष २०२९ और २०२० में भी चीन ने अमरिकी रक्षा क्षेत्र की कंपनियों पर प्रतिबंध लगाए थे|

Leave a Reply

Your email address will not be published.