सीरिया में हुए बम धमाके में १९ लोगों की मौत – इस घटना के लिए तुर्की ने कुर्दों को जिम्मेदार कहा

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरदमास्कस: सीरिया के उत्तरी हिस्से में अल बाबशहर में हुए बडे कार विस्फोट में १९ लोग मारे गए है और ५० से भी अधिक जख्मीं हुए है| तुर्की का वर्चस्व होनेवाले इस क्षेत्र में यह विस्फोट होने की जानकारी अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन ने दी है| तभी अल बाब में हुए इस धमाके के लिए कुर्दों की वायपीजीयह आतंकी संगठन जिम्मेदार है, यह आरोप तुर्की ने किया है|

सीरिया में यंत्रणाओं ने दी जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर अल बाब शहर में काफी भीड की जगह पर यह धमाका किया गया| बस और टैक्सी स्टेशन के निकट खडी की गई कार में यह धमाका किया गया| इस वजह से इस धमाके में बडी संख्या में जान का नुकसान हुआ| इस हमले में मारे गए १९ लोगों में ९ आम लोग है और अन्य तुर्की से जुडी सीरियन नैशनल आर्मी(एसएनए) के बागी थे| जख्मीं में से कई लोगों की स्थिति गंभीर होने का दावा सीरियन मानव अधिकार संगठन ने किया है| ‘एसएनएके बागियों को लक्ष्य करने के लिए यह हमला किया गया है, यह आरोप तुर्की ने किया|

इससे पहले भी अल बाब में आतंकी हमलें हुए है| ‘आयएसऔर अल नुस्रइन आतंकी संगठनों ने इन हमलों की जिम्मेदारी स्वीकारी थी| पर, शनिवार के दिन हुए हमले के लिए सीरियन कुर्दों की वायपीजीयह संगठन जिम्मेदार होेन का आरोप तुर्की के रक्षा मंत्रालय ने किया| इससे पहले अल बाबशहर पर सीरियन कुर्दों का कब्जा था| पर पिछले महीने में तुर्की ने सीरिया की युफ्रेटस नदी के पूर्वीय हिस्से में लष्करी कार्रवाई शुरू की थी|

इस कार्रवाई में तुर्की ने इस शहर पर कब्जा करके इस शहर का नियंत्रण तुर्की से जुडी एसएनएइस गुट के हाथ में दिया था| इसका बदला लेने के लिए कुर्दों ने शहर में बम धमाका करवाया और एसएनएको झटका देने की कोशिश की है, यह आरोप तुर्की के रक्षा मंत्रालय ने रखा है| ‘वायपीजीयह सीरियन कुर्दों की आतंकी संगठन इस हमले के लिए जिम्मेदार होने की बात तुर्की के रक्षा मंत्रालय ने कही है| ‘आयएससे इस्तेमाल हो रहे तरिके से वायपीजीआतंकी हमलें कर रही है, यह दावा तुर्की ने किया|

पिपल्स प्रोटेक्शन युनियटस्यह सीरियन कुर्दों का संगठन है| अमरिका, यूरोपिय और अरब खाडी क्षेत्र के मित्रदेशों ने सीरिया में आयएसके विरोध में शुरू किए संघर्ष में वायपीजीने अहम भूमिका निभायी है| ‘वायपीजीके सहयोग से सीरिया में आयएसके विरोध में शुरू किए संघर्ष में बडी सफलता प्राप्त होने का दावा अमरिका ने किया था|

पर, तुर्की ने वायपीजीको आतंकी संगठन घोषित किया है| सीरिया के उत्तरी हिस्से में तुर्की ने शुरू की हुई आतंकविरोधी कार्रवाई का लक्ष्य भी कुर्द ही है, ऐसा तुर्की ने स्पष्ट किया है| इस वजह से तुर्की की कार्रवाई के विरोध में कुर्दों की प्रतिक्रिया प्राप्त होने का दावा हो रहा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.