यूरोपिय देश तुर्की के साथ बने संबंध तोड दे – कुर्द नेता इलहाम अहमद

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरइरबिल: ‘आयएसके आतंकी यूरोप पर छोडने की धमकी दे रहे तुर्की के विरोध में यूरोपिय देश कडी भूमिका का स्वीकार करें, यह मांग सीरियन कुर्द नेता इलहाम अहमद ने रखी है| तुर्की को सबक सिखाने के लिए यूरोपिय देश तुर्की के साथ शुरू व्यापारी सहयोग से पीछे हटें, यह बात भी अहमद ने रखी है|

सीरियन बागियों की एसडीएफसंगठन का सियासी मोर्चा होनेवाले सीरियन डेमोक्रैटिक कौंसिल(एसडीसी) की प्रमुख इलहान अहमद ने एक अंतरराष्ट्रीय वृत्तसंस्था से की बातचीत के दौरान तुर्की को सबक सिखाने का निवेदन किया| तुर्की ने दी धमकी का खतरा सबसे अधिक ब्रिटेन के लिए होगा, यह दावा भी अहमद ने किया|

इसी बीच, पिछले महीने में तुर्की की सेना ने सीरियन कुर्दों के कब्जे के कारागृह पर हमलें किए| इसका लाभ उठाकर आयएसके हजारों आतंकी इस कारागृह से भाग चुके है| इनमें से ढाई हजार आतंकी तुर्की में प्रवेश करने में कामयाब हुए है, यह आरोप सीरियन कुर्दों ने किया था|

Leave a Reply

Your email address will not be published.