‘जी ७’ की पृष्ठभूमि पर अमरीका और जापान की हुई द्विपक्षीय चर्चा

Bilateral-talks-us-japanलंदन – इंडो-पैसिफिक क्षेत्र की स्थिति अधिकाधिक कठिन हो रही है, ऐसा कहकर अमरीका और जापान ने अपना गठबंधन अधिक मज़बूत करने की ज़रूरत होने की बात दोनों देशों ने स्वीकारी है| ब्रिटेन में हो रही ‘जी ७’ परिषद की पृष्ठभूमि पर अमरीका और जापान के विदेशमंत्रियों की स्वतंत्र बैठक हुई| इस बैठक में चीन के बढ़ते खतरे का मुद्दा अहम था, यह जानकारी सूत्रों ने साझा की|

इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में चीन की गतिविधियाँ अधिकाधिक आक्रामक हो रही हैं और ताइवान से कभी भी संघर्ष छिड़ सकता है, यह ड़र भी जताया जा रहा है| इस पृष्ठभूमि पर ताइवान की सुरक्षा के लिए अमरीका और जापान सक्रिय हुए हैं और सैन्य युद्धाभ्यास के साथ ही राजनीतिक गतिविधियॉं भी बढाई हैं| अमरीका के विदेशमंत्री एंथनी ब्लिंकन और जापान के विदेशमंत्री हयाशी योशिमासा की ब्रिटेन में हुई बैठक भी इसी का हिस्सा है|

जापान के प्रधानमंत्री फुमिओ किशिदा ने कुछ दिन पहले ही जापान की रक्षा नीति अधिक आक्रामक करने की ज़रूरत होने की बात रेखांकित की थी| इसके लिए शत्रु के अड्डों पर हमले करने की क्षमता वाली यंत्रणाओं पर ध्यान देने के संकेत भी किशिदा ने दिए थे| इसी मुद्दे पर अमरीका और जापान के विदेशमंत्रियों की बैठक की बात कही जा रही है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.