ऑस्ट्रिया की पाठशालाओं में हिजाब पर पाबंदी

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरवियना – यूरोप में पिछले कुछ वर्षो से शरणार्थियों की घुसपैठ शुरू है और इसके विरोध में प्राप्त हो रहे सियासी प्रतिक्रिया अधिक तीव्र हो रही है| पिछले वर्ष यूरोप में प्रमुख देश के तौर पर पहचाने जा रहे डेन्मार्क और नेदरलैंड इन देशों ने इस्लामधर्मियों के पोशाख का हिस्सा रहनेवाले बुरका और नकाब पर पाबंदी लगाई थी| इसके साथ ही अब ऑस्ट्रिया ने अपने पाठशालों में छात्राओं से इस्तेमाल हो रहे हिजाब पर पाबंदी लगाने का प्रावधान करने के लिए कानून को मंजुरी दी है| यह पाबंदी जारी करते समय ज्यूधर्मियों की ‘स्कल कैप’ और सीखधर्मियों की पगडी को इस पाबंदी से अलग रखा गया है|

ऑस्ट्रिया में सत्तारूढ दल ‘एफपीओ’ के प्रवक्ता वेंडेलिन मोल्झर ने हिजाब पर पाबंदी लगानेवाला नया कानून यानी ‘पॉलिटिकल इस्लाम’ यानी सियासी धार्मिकता के विरोध में दिया कडा संदेश है, यह आक्रामक प्रतिक्रिया दर्ज की है| वही, सत्तारूढ गठबंधन के ‘ओव्हिपी’ पक्ष के नेता रुडॉल्फ टॅश्‍नर इन्होंने लडकियों को दबाव से मुक्त करने के लिए इस प्रकार के प्रावधान की जरूरत थी, यह कहा है|

‘समांतर समाजव्यवस्था, सियासी धार्मिकता और चरमपंथी प्रवृत्ती को ऑस्ट्रिया में जगह नही मिलेगी’, इन आक्रामक शब्दों में ऑस्ट्रिया के चान्सेलर सेबॅस्टियन कर्झ इन्होंने पिछले वर्ष अपनी सरकार की नीति स्पष्ट की थी| चान्सेलर पद की जिम्मेदारी स्वीकारने के बाद उन्होंने इस्लामधर्मियों के सात प्रार्थनास्थलों पर पाबंदी एवं ४० धर्मगुरू को हटाने का निर्णय किया था| उसके बाद भी ऑस्ट्रियन सरकार ने आक्रामक भूमिका कायम रखने की बात नए कानून से स्पष्ट हो रही है|

बुरखा और नकाब पर पाबंदी लगाना यूरोपिय देशों में विवादित मुद्दा बना है और दक्षिणी विचारधारा के गुटों ने लगातार इस मुद्दे पर आवाज उठाया है| शरणार्थियों ने करी घुसपैठ की पृष्ठभूमि पर यह मुद्दा उजागर हुआ है| यूरोपीय देशों में उदार विचारधारा के नेता इस पाबंदी के विरोध में आवाज उठाने की कोशिश कर रहे है| यूरोपीय जनता और आक्रामक सियासी गुट आवाज उठाने की कोशिश कर रहे है| लेकिन, यूरोपिय जनता इस पाबंदी का समर्थन कर रही है, यह बात ऑस्ट्रिया में नए कानून को मंजुरी प्राप्त होने से दिख रहा है|

वर्ष २०११ में बुरका और नकाब पर पाबंदी लगानेवाला फ्रान्स यह पहला यूरोपिय देश बना था| उसके बाद बेल्जियम, ऑस्ट्रिया, नेदरलैंड, जर्मनी, इटली, स्पेन, डेन्मार्क के साथ करीबन १२ यूरोपिय देशों ने बुरका और नकाब पर पाबंदी लगाई है| ऑस्ट्रिया यह निर्णय करनेवाला यूरोप का १३ वा देश है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.