सीरिया से इराक पहुंची अमरिकी सेना महीने के अंदर पीछे हटें – इराक के रक्षामंत्री ने रखी मांग

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तर

बगदाद – सीरिया के संघर्ष से वापसी कर रही अमरिकी सेना इराक पहुंची है| पर, अमरिकी सैनिकों की यह तैनाती यानी घुसपैठ है और संयुक्त राष्ट्रसंघ में यह मुद्दा उठाने का ऐलान इराक ने किया है| साथ ही अगले चार हफ्तों में अमरिकी सेना इराक से बाहर निकलें, यह मांग भी इड़ाक के रक्षामंत्री नजाह अल शामरी ने की है| पर, अमरिकी सैनिकों की अतिरिक्त तैनाती इराक में शुरू आतंकवाद विरोधी कार्रवाई के लिए सहायता साबित होगी, यह दावा इराक की यात्रा कर रहे अमरिकी रक्षामंत्री मार्क एस्पर ने की है|

पिछले सप्ताह में तुर्की के साथ हुई बातचीत के बाद अमरिका ने उत्तरी सीरिया से सेना हटाने का ऐलान किया था| इसके अनुसार कुर्दों के क्षेत्र में तैनात करीबन एक हजार अमरिकी सैनिकों को हटाया गया था| दो दिन पहले इन अमरिकी सैनिकों ने वायव्य सीमा से इराक में प्रवेश किया है| अमरिकी सैनिकों की इस तैनाती पर इराक में कडी प्रतिक्रिया उमड रही है| 

अमरिकी सैनिकों का इराक में हुआ प्रवेश और तैनाती को अपनी सरकार ने अनुमति नही दी है| अमरिकी सैनिकों ने अपने देश में घुसपैठ की है, यह आरोप इराक के प्रधानमंत्री अदिल अब्दुल महदी ने किया है| अमरिकी सैनिकों की इस घुसपैठ का मुद्दा अंतरराष्ट्रीय समुदाय और संयुक्त राष्ट्रसंघ में उठाने का ऐलान भी प्रधानमंत्री महदी ने किया| इस नई तैनाती के साथ अमरिका इराक में अपनी सेना की संख्या बढाने की तैयारी में होने का आरोप इराकी प्रधानमंत्री ने किया|

इसी बीच इराक के रक्षामंत्री शामरी ने अमरिकी सैनिकों की इस तैनाती पर आपत्ति दर्ज की है| सीरिया से इराक पहुंचे अमरिकी सैनिक अगले चार हफ्तों में इराक से बाहर निकले, यह मांग शामरी ने की है| इस बारे में अमरिकी रक्षामंत्री एस्पर से बातचीत करने की बात भी शामरी ने कही| अमरिका के सैनिक कुवैत, कतार के रास्ते अमरिका पहुंचेंगे, यह दावा शामरी ने किया| इराकी रक्षामंत्री के इस दावे पर अमरिका ने अभी प्रतिक्रिया नही दी है|

पर इराक से तीव्र प्रतिक्रिया प्राप्त हो रही है तभी अमरिका के रक्षामंत्री मार्क एस्पर ने इराक की यात्रा करके अमरिकी सैनिकों से भेंट की| साथ ही सीरिया से इराक पहुंचे अमरिकी सैनिकों के सामने दो उद्देश्य होने का ऐलान एस्पर ने किया| इराक में ‘आईएस’ को सीर उठाने नही देना है और सीरिया की गतिविधियों पर नजर रखने का उद्देश्य अमरिकी सेना के सामने होगा, ऐसा एस्पर ने कहा है|

साथ ही इराक में अमरिकी सैनिकों की हुई यह तैनाती थोडे दिनों के लिए है और सीरिया से पहुंचे अमरिकी सैनिक जल्द ही स्वदेश लौटेंगे, ऐसा एस्पर ने कहा| पर, अमरिकी सैनिकों की वापसी का टाईम टेबल घोषित करने से अमरिकी रक्षामंत्री दूर रहे है| इस दौरान इराक में अमरिका के पांच हजार सैनिक तैनात है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.