अमरिकी अर्थव्यवस्था ढह चुकी है : राष्ट्राध्यक्षपद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प का दावा

वॉशिंग्टन, दि. ४ (वृत्तसंस्था) – ‘अमरिकी अर्थव्यवस्था पर करीब २० लाख करोड डॉलर्स का ॠण है और १०० लाख करोड की अनिधिक देनदारी (unfunded liabilities) बाकी है| हर साल अर्थव्यवस्था को कारोबार में ८०० अरब डॉलर्स का घाटा हो रहा है| दुनिया की सबसे बडी अर्थव्यवस्था जानी जानेवाली अमरीका अच्छे वेतन देनेवाली नौकरी उपलब्ध नहीं करा दे सकती|’ इन शब्दों में राष्ट्राध्यक्षपद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प ने ‘अमरिकी अर्थव्यवस्था पूरी तरह ढह चुकी है’ ऐसा दावा किया| उन्होंने आगे बताया कि सेना, बुनियादी सुविधा, शिक्षा जैसे महत्त्वपूर्ण क्षेत्रों में अमरीका की स्थिति काफ़ी ख़राब हो चुकी है|

us1अमरीका में राष्ट्राध्यक्षपद के लिए शुरू हुआ प्रचार अब आखिरी चरण में पहुँच चुका है और दोनो प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवारों में एकदूसरे पर ज़ोरदार इल्जाम लगाये जा रहे हैं| कोलोरॅडो प्रांत में हुई एक प्रचारसभा में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प ने, राष्ट्राध्यक्ष ओबामा और हिलरी क्लिंटन के कार्यकाल में अमरीका की व्यवस्था बदतरीन हुई होने का इल्ज़ाम लगाया है| इसमें उन्होंने अर्थव्यवस्था सहित सेना, बुनियादी सुविधा, शिक्षा, सामाजिक स्थिति, गुनाहगारी जैसे सभी क्षेत्रों में ओबामा प्रशासन विफल हुआ होने का दावा किया है|

‘अमरीका पूरी तरह ढह चुकी है| अर्थव्यवस्था में घाटा बढ़ रहा है और अर्थसंकल्प काबु से बाहर जा चुका है| देश का नेतृत्व सक्षम ना होने की वजह से, कारोबार में हो रहा नुकसान बढ़ता ही जा रहा है| बुनियादी सुविधाओं की हालत सबसे खराब है और शिक्षाव्यवस्था भी असफल हो गयी है| गुनाहगारी तेज़ी से बढ रही है, सेना कमज़ोर हो चुकी है, सरहद पर किसी का भी नियंत्रण नहीं और अर्थव्यवस्था रोज़गार के अच्छे विकल्प देने में नाक़ाम हो चुकी है|’ ऐसे शब्दों में ट्रम्प ने अमरीका की पूरी व्यवस्था बिगड़ी होने का इल्ज़ाम लगाया|

clintontrumpदेश में विघटन की स्थिति दिनबदिन फ़ैलते ही जा रही है और हर महीने अमरीका की सड़कों पर नस्लवादी दंगे देखने को मिल रहे हैं, यह बात कहते हुए ट्रम्प ने, अमरिकी समाजमूल्यों में गिरावट आयी होने का दावा भी किया| यह हमारी या हमारे बच्चों के लिए बनायी गयी अमरीका नहीं है और यह स्थिति बदलने के लिए अभी शुरुवात करना ज़रूरी है, ऐसी चेतावनी भी उन्होंने दी है| अगर ओबामा और क्लिंटन की हुकुमत और चार साल झेलनी पड़ी, तो अमरीका की स्थिती और भी बिगड़ सकती है, ऐसी फटकार भी उन्होंने लगायी|

वहीं, ओहिओ प्रांत में हुए एक कार्यक्रम में डेमोक्रॅट पक्ष की उम्मीदवार हिलरी क्लिंटन ने ट्रम्प को निशाना बनाया| नेतृत्व तथा तानाशाही के मुद्दे पर ट्रम्प की स्थिति काफ़ी उलझी हुई है और उनका रूझान तानाशाही की तरफ अधिक है, ऐसा दावा क्लिंटन ने किया| ट्रम्प ने कई सालों तक कर ना भरने के मसले पर भी उन्होंने जोरदार आलोचना की| अगर में राष्ट्राध्यक्ष बनती हूँ, तो राष्ट्राध्यक्षपद के चुनाव में उतरनेवाले हर एक उम्मीदवार को अपने करभुगतान की जानकारी देनी पडेगी, ऐसे शब्दों में उन्होंने आश्‍वस्त किया|

Leave a Reply

Your email address will not be published.