साऊथ चायना सी’ में जंग भड़केगी

चीन के नेताओं की धमकी

china sea zhenmin liu-‘साऊथ चायना सी’बीजिंग, दि. १३ (वृत्तसंस्था) – ‘साऊथ चायना सी’ पर चीन का अधिकार नहीं है, ऐसी फटकार आंतर्राष्ट्रीय न्यायालय द्वारा लगायी जाने के बाद चीन से तिखी प्रतिक्रिया आयी है| ‘ ‘साऊथ चायना सी’ पर चीन का संप्रभुत अधिकार है| इस समुद्री क्षेत्र को युद्धभूमी में तबदील न करें’’ ऐसी धमकी चीन के उपविदेशमंत्री लियू झेमिन ने दी है| साथ ही, ‘ईस्ट चायना सी’ की तरह ही, इस समुद्री क्षेत्र में भी ‘हवाई सुरक्षा क्षेत्र’ का निर्माण करने की घोषणा झेमिन ने की| अमरीका स्थित चीन के राजदूत ‘कुई तियानकाई’ ने भी आंतर्राष्ट्रीय न्यायालय के फैसले की आलोचना करते हुए, इस निर्णय के कारण ‘साऊथ चायना सी’ में युद्ध भड़क उठेगा, ऐसी चेतावनी दी है|

‘चीन को इस समुद्री क्षेत्र में शांति, मित्रता और सहकार्य की उम्मीद है| लेकिन इसके बदले में, ‘साऊथ चायना सी’ पर रहनेवाले चीन के अधिकारों को कोई भी चुनौती नहीं दे सकता’, ऐसा झेमिन ने स्पष्ट किया| साथ ही, आंतर्राष्ट्रीय न्यायालय के इस निर्णय से समुद्री क्षेत्र में लड़ाई भड़क सकती है, ऐसा बताते हुए झेमिन ने चीन की गतिविधियों की जानकारी दी| ‘ ‘साऊथ चायना सी’ की रखवाली के लिए और विदेशी विमानों की घुसपैठ रोकने के लिए चीन ‘हवाई सुरक्षा क्षेत्र’ का निर्माण कर सकता है| इस हवाई सुरक्षाक्षेत्र के निर्माण का पूरा अधिकार चीन के पास है’ ऐसा झेमिन ने स्पष्ट किया|

सन २०१३ में चीन ने, ‘ईस्ट चायना सी’ की हवाई सीमा में इसी प्रकार से हवाई सुरक्षा क्षेत्र का निर्माण किया था| ‘ईस्ट चायना सी’ में सेंकाकू द्वीपसमूहों के अधिकारों के मसले पर, जापान और तैवान के साथ निर्माण हुए विवादों की पृष्ठभूमि पर, चीन द्वारा यह निर्णय लिया गया था| चीन के इस निर्णय पर, जापान एवं तैवान के साथ ही, अमरीका, दक्षिण कोरिया, ऑस्ट्रेलिया इन देशों ने भी आपति जताई थी| वहीं, कुछ हफ़्तें पहले जापान की मीडिया में, चीन ‘साऊथ चायना सी’ में भी ‘हवाई सुरक्षा क्षेत्र’ का निर्माण करने की तैयारी में है, ऐसी ख़बर प्रकाशित हुई थी| इसपर प्रतिक्रिया देने से चीन ने इन्कार किया था| लेकिन आंतर्राष्ट्रीय न्यायालय के निर्णय के बाद, झेमिन ने इस बारे में घोषणा करते हुए खलबली मचा दी है|

अमरीका स्थित चीनी राजदूत तियानकाई ने, झेमिन से भी अधिक कड़े शब्दों में अमरीका और दोस्त राष्ट्रों को धमकाया हैं| इस फैसले से संबंधित समुद्री क्षेत्र में संघर्ष भड़क उठेगा, जिससे सभी देशों के संबंधों में तनाव बढ़ सकता है, ऐसा तियानकाई ने कहा| साथ ही, ‘साऊथ चायना सी’ के तनाव के लिए अमरीका ज़िम्मेदार है, ऐसा आरोप भी तियानकाई ने किया|cui-tiankai ChinaEmbassy-‘साऊथ चायना सी’

वहीं ‘साऊथ चायना सी’ के विवाद पर निर्णय देने के लिए, आंतर्राष्ट्रीय न्यायालय के न्यायमूर्तिपद के लिए जापानी न्यायमूर्ति का चयन किये जाने की चीन ने आलोचना की| जापानी न्यायमूर्ति के कारण ही इस मसले का हल गलत तरीक़े से ढूँढ़ा गया, ऐसा आरोप झेमिन ने किया| वहीं, इस विवाद के लिए फिलिपाईन्स को भी उन्होंने ज़िम्मेदार ठहराया| फिर भी, फिलिपाईन्स के साथ भी इस विवाद पर चर्चा करने के चीन तैयार है| लेकिन चीन अपने अधिकारों से पीछे नहीं हटेगा, ऐसी भूमिका झेमिन ने स्पष्ट की|

‘हेग’ न्यायालय अपना निर्णय सुनाने से पहले ही, पिछले कुछ दिनों में पश्‍चिमी देशों की कड़ी आलोचना करनेवाली और युद्ध की चेतावनी देनेवाली चीन सरकार के मुखपत्र ने, फिर एक बार चीन के विरोधकों को धमकाया है| ‘साऊथ चायना सी’ में अपने संप्रभुत अधिकारों और हितसंबंधों की सुरक्षा के लिए चीन आवश्यक कदम उठाएगा, ऐसी चेतावनी ‘पीपल्ड डेली’ द्वारा दी गई है|

इसी दौरान, अमरीका ने चीन और सभी पड़ोसी देशों को, शांति बनाए रखने का आवाहन किया है| आंतर्राष्ट्रीय न्यायालय द्वारा दिये गए निर्णय का सभी संबंधित देश सम्मान करें| इस निर्णय से ‘साऊथ चायना सी’ क्षेत्र में तनाव नहीं बढ़ेगा, ऐसी उम्मीद व्हाईट हाऊस के प्रवक्ता जोश अर्नेस्ट ने व्यक्त की| ख़ासकर चीन इस क्षेत्र में प्रभावशाली देश होने के कारण, चीन ज़िम्मेदारी से अपनी भूमिका निभाएँ, ऐसा आवाहन अर्नेस्ट ने किया|

Leave a Reply

Your email address will not be published.