बांगलादेश में आतंकी हमले की साज़िश नाक़ाम; नौ आतंकवादी ढ़ेर

ढाका, दि. २६ (पीटीआय)- बांगलादेश के रक्षादलों ने मंगलवार को नौ आतंकवादियों को मौत के घाट उतारते हुए, आतंकी हमले की बड़ी साज़िश नाक़ाम कर दी| इस महीने की शुरुआत में ही बांगलादेश में आतंकी हमला हुआ था| इस पृष्ठभूमि पर, रक्षादलों ने की हुई कार्रवाई महत्त्वपूर्ण साबित हो रही है| बांगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसिना ने इस कार्रवाई पर रक्षादलों की प्रशंसा की|

bangladeshबांगलादेश के कल्याणपूर इलाके के सात मंज़िला अपार्टमेंट में आतंकी छिपकर बैठे थे| यह जानकारी खुफ़िया एजन्सियों द्वारा रक्षादलों को मिली थी| इस जानकारी के अनुसार, मंगलवार को बांगलादेश के समयानुसार सुबह पाँच बजकर ५१ मिनट पर पुलीस का ‘स्वॅट’ युनिट और ‘ऍन्टी क्राईम रॅपिड ऍक्शन बटालियन’ (आरएबी) ने मिलकर ‘स्टॉर्म २६’ ऑपरेशन हाथ में लिया| इस ऑपरेशन के अंतर्गत रक्षादलों ने, आतंकवादी जहाँ पर छिपकर बैठे थे, उस घर पर छापा मारा| इस दौरान हुई मुठभेड़ में नौ आतंकवादी ढ़ेर हुए, यह जानकारी बांगलादेश के पुलीस अधिकारी के.एम शहीदुल हक ने दी| साथ ही, इस कार्रवाई में आतंकवादियों से १३ हॅन्डमेड ग्रेनेडस्, एक सॉर्ड, एक पिस्तौल, सात मॅगझिन्स और बुलेटस् बरामद किये गए।

ये आतंकवादी, पाबंदी लगाये हुए ‘जमातुल मुजाहिद्दीन बांगलादेश’ (जेएमबी) के सदस्य थे| १ जुलाई को बांगलादेश की राजधानी ढाका के कॅफे पर हुए आतंकी हमले के पीछे ‘जेएमबी’ का हाथ था| इस पृष्ठभूमि पर, ‘जेएमबी’ के आंतकवादियों पर की गई कार्रवाई महत्वपूर्ण बतायी जा रही है|

लगभग एक घंटे तक शुरू रही इस कार्रवाई में एक आतंकवादी को गोली लगी| उसपर अस्पताल में इलाज चल रहा है| इस आतंकवादी की पहचान हो चुकी है, जिसका नाम ‘रकिबुल हसन’ उर्फ ‘रिगान’ है| पिछले सालभर से वह लापता था| जाँच के दौरान वह ‘आयएस’ का सदस्य होने की बात सामने आयी है|

जाँच दौरान यह भी पता चला है कि ये आतंकवादी बांगलादेश में एक और बड़ा आतंकी धमाका करने की कोशिश में थे| लेकिन खुफ़िया एजन्सियों और रक्षादलों की सतर्कता के कारण यह कोशिश नाक़ाम रही; इसकी बांगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसिना ने प्रशंसा की| ‘पुलीस ने आतंकवादियों के खिलाफ छेड़ी हुई मुहिम सफल करके दिखायी है| इस मुहिम से, ‘बांगलादेश आतंकी हमला का सामना करने के लिए तैय्यार है’ यह संदेश सबको मिल गया है’ यह बांगलादेश की प्रधानमंत्री ने स्पष्ट किया|

Leave a Reply

Your email address will not be published.