सीरिया से क्रूड ईंधन की तस्करी कर रही है अमरिका – रशियन प्रवक्ता ने रखा आरोप

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरमास्को: अमरिका हमेशा जनतंत्रवादी मूल्यों का पुरस्कार करनेवाली और अंतरराष्ट्रीय कानून का पालन करनेवाले देश के तौर पर खुद की पीठ थपथपाती है| पर यह देश आयएस जैसे आतंकवादी संगठन के विरोध में संघर्ष का दिखावा खड़ा करते हुए, सीरिया में ईंधन लूट रहा है, ऐसा गंभीर आरोप रशिया के विदेश विभाग की प्रवक्ता मारिया झाकारोबा ने किया है| अमरिका प्रति महीना लगभग ३ करोड डॉलर कीमत का तेल तस्करी के मार्ग से सीरिया से बाहर ले जाती है, यह दावा भी रशियन प्रवक्ता ने किया है|

सीरिया के पूर्वीय हिस्से में कुर्दों का वर्चस्व होकर उस भाग में ईंधन के बड़े भंडार है| इन भंडार पर कब्जा प्राप्त करने के लिए आयएस तथा तुर्की के प्रयत्न शुरू है| पर तुर्की और रशिया ने ईंधन भंडार को कब्जे में लेने से पहले ही अमरिका ने इस भाग में तैनाती करते हुए सीरिया के ईंधन भंडार पर कब्जा प्राप्त किया है, यह आरोप रशिया से किया जा रहा है|

युफ्रेटस नदी के पश्चिमी भाग देर अल ज़ोर में अमरिका ने लष्करी तैनाती की है| अमरिका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने सीरिया में हुई इस तैनाती की घोषणा करते हुए सीरिया में ईंधन भंडार सुरक्षित हैं, ऐसे स्वरूप के विधान किए थे| यह विधान का मतलब अमरिका ने सीरिया में ईंधन भंडार पर प्राप्त किया कब्जा होने की बात कही जाती है| ट्रम्प के घोषणा से पहले अमरिका में माध्यम भी इस संदर्भ में दावे कर रहे थे|

अमरिका के विदेशमंत्री माईक पोम्पिओ ने भी सीरिया में ईंधन की सुरक्षा के लिए अमरिका के कई सैनिक सीरिया में तैनात रहेंगे, ऐसा घोषित किया था| तथा ३० एबराम टैंक और लगभग डेढ़ हजार सैनिकों की टुकड़ी अमरिका सीरिया में तैनात करेगी, ऐसा दावा अमरिका के अग्रणी के सप्ताहिक ने किया था|

अमरिका ने सीरिया में अस्साद प्रशासन को अबतक मंजूरी नहीं दी है| इस वजह से ईंधन क्षेत्र की सुरक्षा के लिए अस्साद सरकार की अनुमति के सिवाय गैरकानूनी रूप से सेना की तैनाती करने के बारे में अमरिका ने की घोषणा इस देश का उन्माद उजागर करती है, यह आलोचना भी रशियन विदेशमंत्री सरजेई लावरोव ने की थी|

Leave a Reply

Your email address will not be published.