ब्रिटन में ‘आयएस’ के आतंकी हमले में २२ लोगो की मौत; मरनेवालों में बच्चे और युवक शामिल; १०० से ज़्यादा घायल

लंडन, दि. २३ : दो महीने पहले संसद के पास हुए आंतकी हमले से दहले ब्रिटन को, सोमवार की रात नये आतंकी हमले से जबरदस्त झटका लगा है| ब्रिटन के मँचेस्टर इलाके में ‘अरियाना ग्रँडे’ इस गायिका का कार्यक्रम शुरू था तभी भीषण आत्मघातकी हमला हुआ| ‘आयएस’ इस आतंकी संगठन ने किए इस आत्मघातकी हमले में २२ लोगों की मौत हुई है और ११९ लोग घायल हुए हैं| इस हमले के बाद ब्रिटन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे तथा गृहमंत्री मँचेस्टर पहुँचे हैं और अगले महीने में होनेवाले चुनाव का प्रचार स्थगित किया है| मँचेस्टर पुलिस ने इस मामले में एक संदिग्ध व्यक्ति को कब्ज़े में लिया है, ऐसी जानकारी मिली है|

आतंकी हमलेपिछले हप्ते ही सिरिया और इकरा में ‘आयएस’ की हार होने की वजह से निराश हुए ये ख़तरनाक आतंकवादी बदला लेने के लिए युरोप में दाखिल होगे, ऐसा इशारा संयुक्त राष्ट्रसंघ के वरिष्ठ अधिकारियों ने दिया था| इसके बाद कुछ ही दिनों में हुआ यह आतंकी हमला, युरोप में ‘आयएस’ की ताकद बढ़ रही है, यह दर्शाता है|

पिछले चार महीनों में युरोप के ब्रिटन, फ्रान्स, जर्मनी ये तीनों प्रमुख देश आतंकी हमले का निशाना बने हैं| इसके बाद आतंकवादविरोधी कार्रवाई तेज़ कर देने के बाद भी ब्रिटन जैसे देश में फिर से एकबार आतंकी हमला करने में ‘आयएस’ को कामयाबी मिली है|

सोमवार रात मँचेस्टर के ‘मँचेस्टर एरिना’ में ‘अरियाना ग्रँडे’ इस अमरिकी  गायिका का कार्यक्रम  शुरू था; तभी रात लगभग साढ़ेदस बजे के बाद, एक के बाद एक ऐसे लगातार दो विस्फोट हुए| इस धमाके से ‘मँचेस्टर एरिना’ इलाके में हलचल मच गई| इस धमाके के लिए ‘आयईडी’ का इस्तेमाल किया गया था|

एक के बाद एक हुए इन धमाकों में २२ लोगों को जान गँवानी पड़ी है और घायल लोगों की तादाद ११९ के ऊपर है| ब्रिटन में ७ जुलाई २००५ को हुए आतंकी हमले के बाद यह सबसे बड़ा आतंकी हमला है|

ब्रिटन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने इस हमले की कठोर शब्दों में निंदा की है और बेरहम आतंकवादियों ने बेक़सूर युवकों को निशाना बनाया है, ऐसी आलोचना की है| अमरीका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने भी ब्रिटन में हुए आतंकी हमले का कडे शब्दों ने निषेध किया है |

मँचेस्टर के आतंकी हमले से चार घंटे पहले एक ‘ट्विटर’ अकाऊंट पर ‘आर यू फरगेट अवर थ्रेट’, ‘धिस इज द जस्ट टेरर’, ऐसे शब्दों में हमले की चेतावनी दी गयी थी, ऐसा दावा किया जा रहा है| ‘आयएस’ ने इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी का स्वीकार किया है| तभी स्थानिक पुलीस ने ‘साऊथ मँचेस्टर’ से एक २३ साल के युवक को शक की बिनाह पर हिरासत में लिया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.