इदलिब में जारी संघर्ष में ९० लोग ढेर – सीरियन सेना ने आतंकियों की तीन साजिश नाकाम की

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तर

दमास्कस – इदलिब पर कब्जा करने के लिए सीरियन सेना और आतंकियों के बीच हो रहे संघर्ष में ४० सीरियन सैनिकों समेत कुल ९० लोग मारे गए है| इसी बीच सीरियन सैनिकों को लक्ष्य करने के लिए आतंकियों ने रची तीन साजिश नाकाम करने का दावा सीरियन सेना ने किया है| इदलिब पर भीषण हमला होने के बाद सीरियन सेना ने कुछ हिस्से से पीछे हटने का कदम बढाया होने की खबरें भी सामने आ रही है|

सीरिया के उत्तरी ओर इदलिब पर कब्जा करने के लिए अस्साद की हुकूमत और आतंकियों के बीच हो रहा संघर्ष काफी तीव्र हुआ है| इदलिब यह सीरिया में अल कायदा और आयएस इन आतंकी संगठनों का प्रभाव होनेवाला आखरी क्षेत्र है| इस वजह से सीरिया और रशिया ने इस प्रांत में व्यापक लष्करी मुहीम शुरू की है और इसके लिए रशिया और सीरिया ने चार महीनें पहले स्वयं किया युद्धविराम भी खतम किया है| इस मुहीम के लिए रशियन लडाकू विमान सीरियन सेना की सहायता कर रही है|

सीरियन रक्षा मंत्रालय ने साझा की जानकारी के अनुसार पिछले चौबिस घंटों में इदलिब के अलग अलग हिस्सों में सेना और आतंकियों के बीच जोरदार संघर्ष हुआ| आतंकियों ने एक कार बम का धमाका करवाकर सीरियन सेना को लक्ष्य किया| तभी कुछ हिस्सों में ६०० आंतकियों के दल ने छह जगहों पर सीरियन सेना पर हमलें किए| इन हमलों पर करारा जवाब देकर आतंकियों को रोकने की कडी कोशिश भी सीरियन सेना ने की| 

इस पुरे संघर्ष में ४० सैनिक मारे गए है और ८० घायल हुए| वही, आतंकियों को भी इस संघर्ष में काफी बडी जीवित हानी उठानी पडी है, यह दावा सीरिया स्थित रशियन सेना के अफसर ने कही| कम से कम ५० आतंकी इस संघर्ष में मारे गए है औड़ ९० घायल हुए है| इसके अलावा इदलिब के केंद्रीय क्षेत्र में तीन आतंकी हमलों की साजिश उधेडने में कामयाबी प्राप्त होने की जानकारी रशियन अधिकारी मेजर जनरल बोरेंकोव्ह ने दी है|

‘तुर्कस्तान इस्लामिक पार्टी’ (टीआयपी) इस आतंकी संगठन ने सीरियन सेना को लक्ष्य करने के लिए तीन साजिश रची थी| इदलिब के अजमारिन, अल घदफा अबू दाफना और अल ताह में खूनखराबा करने की साजिश ‘टीआयपी’ ने बनाई थी| पर, सीरियन सेना और सुरक्षा यंत्रणा की सतर्कता की वजह से यह खतरा टल गया है, यह दावा रशियन अफसर ने किया|

इसी बीच दो दिन पहले सीरिया में हुए आतंकी हमले में १०० लोग मारे गए थे| सीरिया के ‘जबात अल नुस्र’ इस संगठन को इस हमले के लिए जिम्मेदार होने के तौर पर संदिग्धता से देखा जा रहा था| इदलिब में जारी इस संघर्ष की वजह से करीबन ३.५ लाख लोग निर्वासित होने की चिंता भी जताई जा रही है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.