सीरिया और रशिया के हवाई हमलों की वजह से इदलिब के २.२५ लाख से भी अधिक लोग हुए विस्थापित – संयुक्त राष्ट्रसंघ ने जताई चिंता

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरबैरूत – पिछले दो हफ्तों से सीरिया और रशिया ने इदलिब में हजारों हवाई हमलें किए है| इन हमलों की वजह से दो लाख ३५ हजार से भी अधिक लोग विस्थापित हुए है और मारेत अल नूमनक्षेत्र यह लगभग खाली होने की चिंता संयुक्त राष्ट्रसंघ ने व्यक्त की है| सीरिया और रशिया के हमलों की दहशत इदलिब के लोगों में दिखाई देने का आरोप भी अंतरराष्ट्रीय माध्यमों के प्रतिनिधि कर रहे है|

इस महीने के शुरू से ही सीरियन सेना ने वायव्य दिशा के इदलिब में अबतक की सबसे बडी लष्करी मुहीम शुरू की है| सीरिया एवं रशिया के लडाकू विमान इदलिब में बडी मात्रा में हवाई हमलें कर रहे है और रियासी इलाके, अस्पतालों को भी लक्ष्य किया जा रहा है, यह आरोप हो रहे है| सीरिया की मानव अधिकार एवं ब्रिटेन स्थित संगठन कर रहे आरोपों की ओर सीरिया की अस्साद हुकूमत ने अनदेखा किया है| पर, संयुक्त राष्ट्रसंघ की मानव अधिकार संगठन ने प्रसिद्ध की हुई जानकारी की वजह से सीरिया और रशिया की इदलिब पर हो रही कार्रवाई की आलोचना भी तेज हुई है

   

दिसंबर १२ से २५ के दौरान इदलिब से २.३५ लाख से भी अधिक लोग शहर छोडकर विस्थापित हुए है| इन सीरियन विस्थापित लोगों ने तुर्की की सीमा दी दिशा में दौड लगाई है| विस्थापितों से भरें ट्रक्स मारेत अल नूमनशहर से बाहर निकल रहे है और इस जगह पर सरकारी अफसर और काफी कम परिवार बचे है| इदलिब से बाहर जानेवाले महामार्ग शरणार्थियों से भरीं गाडियों से जाम है| इदलिब के पडोसी अलेप्पो, होम्स, हमा प्रांत की सीमा पर भी लोगों में दहशत बनी है|

इदलिब में लष्करी मुहीम शुरू करके सीरिया और रशियाने भी वहां पर अधिकांश शहरों पर कब्जा किया है?और सीरियन सेना के टैंक मारेत अल नूमन पहुंचने की तैयारी में है| इस क्षेत्र में हम आतंकियों पर कार्रवाई कर रहे है, यह दावा सीरिया और रशिया कर रहे है| पर अस्साद हुकूमत के हमलें इदलिब के नागरिकों को लक्ष्य कर रहे है, ऐसी आलोचना संयुक्त राष्ट्रसंघ कर रहा है| इस वजह से सीरिया और रशिया इदलिब में युद्धविराम जारी करें, यह मांग संयुक्त राष्ट्रसंघ ने रखी है|

इसी बीच तुर्की ने भी राष्ट्रसंघ की यह मांग उठाकर पकडी है| सीरियन हुकूमत तुर्की से जुडे सीरिया के बागियों को लक्ष्य कर रही है, यह आरोप तुर्की रख रहा है| दो दिन पहले सीरियन सेना ने इदलिब में तुर्की की सुरक्षा चौकी को घिराव करने की खबरें भी प्रसिद्ध हुई थी|

Leave a Reply

Your email address will not be published.