इदलिब के हमलें बंद करें, नही तो सीरिया में लष्करी कार्रवाई करेंगे – तुर्की के राष्ट्राध्यक्ष रेसेप एर्दोगन का बयान

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरअंकारा/दमास्कस – सीरिया की अस्साद हुकूमत और मित्रदेशों ने इदलिब पर हमलें करना बंद नही किया तो तुर्की की सेना सीरिया में नई लष्करी मुहीम शुरू करेगी, यह इशारा तुर्की के राष्ट्राध्यक्ष बाशर अल अस्साद ने दिया है| इदलिब में हो रहे हमलों की वजह से लगभग सात लाख लोग बेघर हुए है और जल्द ही वह शरणार्थी बनकर तुर्की की सीमा पर पहुंचेगें, यह ऐलान अमरिका ने किया था| इस पर राष्ट्राध्यक्ष एर्दोगन ने अस्साद हुकूमत और मित्रदेशों को चेतावनी दी है| इदलिब पर हमलें करकके रशिया ने युद्धविराम तोडा है, यह आलोचना तुर्की के राष्ट्राध्यक्ष ने हाल ही में की थी|

सीरिया के वायव्य हिस्से के इदलिब प्रांत में हो रही सीरियन सेना की कार्रवाई पर तुर्की के राष्ट्राध्यक्ष एर्दोगन ने चिंता जताई| ‘राजनयिक प्रक्रिया के जरिए तुरंत और न्याय तरिके से सीरिया में स्थिरता स्थापित हो, यह इच्छा तुर्की रखता है| सीरिया में स्थिरता स्थापित होने के लिए तुर्की जरूरी सभी कोशिश करने के लिए तैयार है| इसके अलावा जरूरत होने पर लष्करी कार्रवाई करने के लिए भी तुर्की तैयार है, यह इशारा भी एर्दोगन ने दिया

साथ ही इदलिब में हो रहे हमलों के कारण सीरियन शरणार्थियों की संख्या बढती रही तो उन्हें रोकना तुर्की को भी मुमकिन नही होगा, यह बात भी राष्ट्राध्यक्ष एर्दोगन ने स्पष्ट की| साथ ही सीरिया की स्थिति के लिए अस्साद हुकूमत का समर्थन करनेवाले देश भी जिम्मेदार होने का आरोप एर्दोगन ने किया| तुर्की के राष्ट्राध्यक्ष ने सीधे जिक्र किया नही हो, फिर भी उनकी यह आलोचना रशिया को सामने रखकर हुई है, यह भी स्पष्ट है|

दो दिन पहले भी तुर्की के राष्ट्राध्यक्ष ने इदलिब के संघर्ष के लिए रशिया को जिम्मेदार कहा था| रशिया ने इदलिब में युद्ध विराम तोडा है, यह आरोप एर्दोगन ने किया था| तुर्की के राष्ट्राध्यक्ष ने किए इन आरोपों पर रशिया ने शुक्रवार के दिन जवाब दिया| रशिया ने किसी भी प्रकार से युद्धविराम तोडा नही है और इदलिब में की कार्रवाई पुरी तरह से आतंकवाद के विरोध में की गई थी, यह बात रशियन राष्ट्राध्यक्ष के प्रवक्ता दिमित्रि पेस्कोव्ह ने घोषित की थी

अमरिका ने सीरिया के लिए नियुक्त किए हुए विशेष दूत जेम्स जेफ्री ने बुधवार के दिन पत्रकारों से की बातचीत के दौरान सीरिया के इदलिब प्रांत में अस्साद हुकूमत और रशिया के भीषण हमलें शुरू होने की बात रखी थी| लगातार तीन दिन इदलिब में २०० हवाई हमलें हुए है और इनमें से एक हमले में ११ लोगों के मारे जाने की जानकारी जेफ्री ने साझा की| इस दौरान सीरिया और रशिया की सेना ने वहां पर बेकरी ओर दवाखाने पर हमलें करने के आरोप भी जेफ्री ने किया था|

पिछले महीने से इदलिब पर हो रहे हवाई हमलें और वहां के शहरों में सीरियन सेना की हो रही कार्रवाई के कारण सात लाख सीरिनय नागरिक घर छोडकर तुर्की की सीमा की ओर बढ रहे है| इस वजह से अंतरराष्ट्रीय संकट बन सकता है, यह इशारा जेफ्री ने दिया था| इससे पहले ही तुर्की ने ३६ लाख सीरियन शरणार्थियों को पनाह दी है, इस ओर जेफ्री ने ध्यान आकर्षित किया| इसके बाद शुक्रवार के दिन तुर्की के राष्ट्राध्यक्ष ने अस्साद हुकूमत और रशिया को यह चेतावनी दी है|

इस बीच इदलिब के संघर्ष के कारण रशिया और तुर्की में मतभेद होने की बात दिख रही है| इदलिब में तुर्की की १२ लष्करी चौकियां बनी हैं और इन सभी चौकियों को सीरियन सेना ने घेर रखा है| सीरियन सेना की इस कार्रवाई को रशिया का समर्थन होने का आरोप तुर्की कर रहा है| इस बारे में रशिया और तुर्की के राष्ट्राध्यक्ष की बातचीत भी हुई थी| पर, इसके बाद भी सीरियन सेना पीछे नही हटी है और इस कारण तुर्की के गुस्से में और भी बढोतरी हुई है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.