पाकिस्तान के क्वेटा हमले में ७५ की मौत

क्वेटा, दि. ८ (वृत्तसंस्था)- पाकिस्तान के बलुचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा में सोमवार को हुए भीषण आत्मघाती विस्फोट में क़रीबन ७५ लोगों की मौत हुई है और ५० से अधिक लोग गंभीर घायल हुए हैं|

pak-quetta-bombing- क्वेटा

शहर के सिव्हिल अस्पताल में हुए विस्फोट में मारे जानेवालों में, वक़ील और पत्रकार बड़ी संख्या में हैं| इस विस्फोट के बाद, बलुचिस्तान के मुख्यमंत्री ने तीन दिन का शोक जाहीर किया है| सेना और खुफ़िया एजन्सी ने विशेष तौर पर तलाशी अभियान हाथ में लिया है|

सोमवार की सुबह, क्वेटा शहर में ‘बलुचिस्तान बार असोसिएशन’ संगठन के प्रमुख बिलाल अन्वर कासी की गोली मारकर हत्या की गई| इस हत्या का विरोध करने के लिए सैंकड़ों वक़ील वक़ील शहर के सिव्हिल अस्पताल के नज़दीक के इलाक़े में इक्कठा हुए थे| वक़िलों के प्रदर्शन के बारे में जानकारी पाने के लिए मीड़िया के प्रतिनिधी इलाक़े में बड़ी संख्या में उपस्थित थे| इसी दौरान आत्मघाती हमलावर ने विस्फोट किया, यह जानकारी एजन्सियाँ दे रही हैं| विस्फोट में अस्पताल का भी भारी मात्रा में नुकसान हुआ|

विस्फोट के लिए क़रीबन आठ किलो वज़न का बम इस्तेमाल किया था, यह जानकारी ‘बम डिस्पोजल टीम’ ने दी| विस्फोट के बाद अस्पताल के नज़दीक के इलाकों को सेना ने अपने कब्ज़े में ले लिया| सभी जगह हथियारों से लैस जवान तैनात किये गये| आत्मघाती हमलावर के शरीर के कुछ अवशेष मिले हैं, यह दावा जाँच एजन्सी के अधिकारी ने किया| विस्फोट के बाद, सेना और खुफ़िया एजन्सी की आपात् बैठक होकर, उसमें विशेष खोजमुहिम हाथ में लेने का फ़ैसला किया गया| इस मुहिम में, खुफ़िया एजन्सी को किसी की भी पूछताछ करने के अधिकार दिये गए हैं, यह जानकारी सूत्रों ने दी|

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाझ शरीफ तथा राष्ट्राध्यक्ष ममनून हुसैन ने इस हमले का तीव्र शब्दों में निषेध किया| किसी को भी बलुचिस्तान की शांति बिगाड़ने का हक़ नहीं है, इन शब्दों में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने विस्फोट का धिक्कार किया| राष्ट्राध्यक्ष हुसेन ने इस हमले की निंदा करते हुए, ऐसे घिनौने हमले से सरकार की, आतंकवाद के खिलाफ़ चल रही कार्रवाई पर असर नहीं होगा, ऐसा भरोसा जताया|

पाकिस्तान के सेनाप्रमुख जनरल राहिल शरीफ ने भी, क्वेटा के विस्फोट में घायल हुए लोगों से मुलाक़ात करते हुए, सेना द्वारा आवश्यक रहनेवाला सारा सहयोग उपलब्ध करा देने के आदेश दिये हैं| सेना ने, गंभीर घायल लोगों को विमान से दुसरे शहर में भेज दिया है, यह जानकारी सामने आयी है| क्वेटा के इस विस्फोट के पीछे भारतीय खुफ़िया एजन्सी का हाथ है, यह आरोप बलुचिस्तान के मुख्यमंत्री ने किया|

पाकिस्तान में इस साल में हुआ यह तीसरा बड़ा आतंकी हमला है| इससे पहले चारसद्दा और लाहोर में किये गए हमलों में, सौ से भी अधिक लोगों की मौत हुई थी|

Leave a Reply

Your email address will not be published.