अमरिका के ‘एरिआ ५१’ पर चार लाख से अधिक लोग जा टकराएंगे – परग्रह निवासियों को देखने के लिए तैयार किया गया ‘फेसबुक इव्हेंट’ चर्चा में

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरवॉशिंगटन – अमरिकी रक्षा विभाग ने ‘गोपनीय एवं सुरक्षित क्षेत्र’ के तौर पर घोषित किए हुए ‘एरिआ ५१’ में परग्रहवासियों को देखने के लिए करीबन चार लाख से भी अधिक लोग पहुंच रहे है| सोशल नेटवर्किंग साईट ‘फेसबुक’ पर एक ‘इव्हेंट’ तैयार किया गया है और इसे काफी बडा रिस्पान्स प्राप्त हो रहा है| अंतरराष्ट्रीय माध्यम भी इस इव्हेंट का संज्ञान लेने के लिए विवश है| कुछ दिन पहले ही अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने एक समाचार चैनल को दी हुई मुलाकात में परग्रहवासियों को लेकर वक्तव्य करने की बात सामने आई थी| इस पृष्ठभूमि पर ‘एरिआ ५१’ संबंधी प्राप्त हुआ समाचार ध्यान आकर्षित कर रहा है|

सोशल नेटवर्किंग साईट फेसबुक पर ‘स्टॉर्म एरिआ-५१, दे कान्ट स्टॉप ऑल ऑफ अस’ इस नाम से एक ‘इव्हेंट’ की पोस्ट हुई है| इसमें २० सितंबर के दिन ‘एरिआ ५१’ के क्षेत्र में पहुंचने के लिए कहा गया है| फेसबुक पर किए गए इस निवेदन में ‘नारुतो’ नाम के जापानी कॉमिक्स के लोकप्रिय किरदार का जिक्र किया गया है| इस किरदार की तरह ‘एरिआ ५१’ पर जाकर टकराकर परग्रहवासियों से भेंट करेंगे, यह सुझाव दिया गया है|

फेसबुक पर हुए इस पोस्ट पर कुछ ही दिनों में चार लाख से भी अधिक लोगों ने रिस्पान्स किया है और ४.१० लाख लोगों ने ‘एरिआ ५१’ पर पहुंचने के लिए तैयार होने की बात कही है| वही, चार लाख से भी अधिक लोगों ने इस विषय में रुचि रखने की बात स्वीकार की है| फेसबुक पर प्राप्त हुए रिस्पान्स के बाद ‘ट्विटर’ पर भी इस विषय की जानकारी और पोस्ट प्रसिद्ध होना शुरू हुआ है|

फेसबुक पर पोस्ट होने के बाद ‘एरिआ ५१’ और परग्रहवासियों का मुद्दा फिर एक बार उजागर हुआ है| इसमें अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने कुछ दिन पहले ‘फॉक्स न्यूज’ को दी हुई मुलाकात का भी जिक्र है| इस दौरान ट्रम्प ने उडनकश्ती (अनआयडेंटिफाईड फ्लाईंग ऑब्जेक्ट) के प्रश्‍न पर जवाब देते समय, मै इसपर विश्‍वास नही रखता, लेकिन कुछ भी मुमकिन है, ऐसा कहा था|

ट्रम्प की इस मुलाकात के पहले अमरिकी नौसेना के कुछ विमान चालकों को ‘हायपरसोनिक’ गति से सफर कर रहे ‘यूएफओ’ दिखाई देने का समाचार प्राप्त हुआ था| इससे जुडी खबर के बाद अमरिकी रक्षा विभाग ने संसदीय समिती के वरिष्ठ सिनेटर्स को इसकी जानकारी देने की बात भी कही गई थी| इसी बीच फेसबुक पर ‘एरिआ ५१’ को लेकर ‘इव्हेंट’ का आयोजन किया गया है और इस इव्हेंट को प्राप्त हो रहा रिस्पान्स ध्यान आकर्षित कर रहा है|

‘एरिआ ५१’ यह अमरिकी रक्षा विभाग के ‘गोपनीय और सुरक्षित क्षेत्र’ में शामिल है| वर्ष २०१३ में रक्षा विभाग ने घोषित की जानकारी के नुसार इस क्षेत्र में प्रगत एवं प्रायोगिक विमानों का परिक्षण होता है| इन परिक्षणों से जुडी सभी जानकारी ‘गोपनीय’ है और वह प्रसिद्ध नही की गई है| कुछ अभ्यासक एवं तज्ञों के दावों के नुसार ‘एरिआ ५१’ में परग्रहवासियों पर अन्वेषण होता है और इस कारण यह क्षेत्र संरक्षित रखा गया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.