मोरोक्को से स्पेन में घुसपैठ कर रहें २९ शरणार्थियों की मौत

माद्रिद/रबात – अफ्रीका से स्पेन में घुसपैठ करने की कशिश में २६ अफ्रीकी शरणार्थियों की मौत हुई। उत्तर अफ्रीका के ‘स्पैनिश टेरिटरी’ के तौर पर जाने जानेवाले मिलिला क्षेत्र में यह वारदात हुई। इस क्षेत्र में लगाई हुई ऊंची बाड़ तोड़कर एवं इस पर चढकर घुसपैठ करने की कोशिश करते हुए इन शरणार्थियों की मौत होने की जानकारी स्थानीय स्वयंसेवी संगठनों ने बयान की। पिछले साल जमीन एवं समुद्री मार्ग से स्पेन में घुसपैठ करने की कोशिश करते हुए ४ हज़ार से अधिक शरणार्थियों ने जान गंवाई थी।

स्पेन में घुसपैठपिछले दो सालों से कोरोना के कारण लगे विभिन्न प्रतिबंधों की वजह सेयूरोपिय देशों में अवैध घुसपैठ कर रहे शरणार्थियों की संख्या कुछ मात्रा में कम हुई थी। लेकिन, कोरोना की तीव्रता कम होने के बाद एवं प्रतिबंध शिथिल होने से अफ्रीका और अन्य हिस्सों से पहुँच रहे शरणार्थियों की संख्या फिर से बढ़नी शुरू हुई है। साल २०२२ के शुरू से स्पेन में हर महीने औसतन ४ हज़ार से अधिक शरणार्थी घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे हैं, ऐसे आँकडें हाल ही में सामने आए थे।

इस पृष्ठभूमि पर मोरोक्को-स्पेन की सीमा पर घटी यह घटना ध्यान आकर्षित कर रही है। शुक्रवार से मोरोक्को-स्पेन सीमा पर स्थित मिलिला क्षेत्र में हज़ारों की संख्या में अफ्रीकी शरणार्थियों का जमावड़ा होने लगा था। शरणार्थि घुसपैठ की कोशिश ना करें, इसके लिए मोरोक्कन सुरक्षा यंत्रणाओं ने कार्रवाई शुरू की। लेकिन, इसकी परवाह किए बिना शरणार्थियों के कुछ गुटों ने बाड़ पर चढ़कर एवं उसे उखाड़ने की कोशिश करके स्पेन में घुसपैठ करने की कोशिश की।

स्पेन में घुसपैठसुरक्षा यंत्रणाओं की कार्रवाई और स्पेन की सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश करने से हुई भगदड़ में २९ लोग मारे गए और कई घायल भी हुए हैं। इस वजह से मृतकों की संख्या बढ़ने का ड़र स्वयंसेवी गुटों ने व्यक्त किया है। मृत शरणार्थियों के फोटो इन गुटों ने सार्वजनिक किए हैं। इनमें इनके शव एक के ऊपर एक पड़े देखे जा रहे हैं। मोरोक्को एवं स्पेन की यंत्रणाओं ने शरणार्थियों से अमानवी बर्ताव करने का दावा स्वयंसेवी गुटों ने किया है।

लेकिन, स्पेन ने शरणार्थियों की अवैध घुसपैठ हमारी क्षेत्रीय अखंड़ता पर हमला है, यह आलोचना की है। मानवी तस्करी कर रहे गिरोहों की वजह से ऐसी स्थिति निर्माण होने का आरोप भी स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सान्चेझ ने लगाया। स्पेन की सुरक्षा यंत्रणाओं ने मोरोक्कन यंत्रणाओं ने स्थिति को गलत ढ़ंग से संभालने का दावा किया। मोरोक्को-स्पेन की सीमा पर घटी इस घटना ने यूरोप में शरणार्थियों की हो रही घुसपैठ का मुद्दा फिर से चर्चा में आने के संकेत प्राप्त हो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.