इदलिब में युद्धविराम होने से पहले तुर्की ने किए हमले में सीरिया के २१ सैनिक ढेर

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तर

इस्तंबूल/मास्को – रशिया के राष्ट्राध्यक्ष व्लादिमीर पुतिन और तुर्की के राष्ट्राध्यक्ष रेसेप एर्दोगन के बीच हुई लंबी बातचीत के बाद गुरूवार देर रात से सीरिया के इदलिब प्रांत में युद्धविराम का ऐलान किया गया| पर, यह ऐलान होने से पहले तुर्की ने इदलिब में किए ड्रोन हमले में सीरिया के २१ सैनिक मारे गए| इससे पहले भी सीरिया में किए गए युद्धविराम का उल्लंघन करनेवाले तुर्की से ज्यादा उम्मीद ना होने की आलोचना सीरिया के राजदूत ने की है|

गुरूवार के दिन ही तुर्की के राष्ट्राध्यक्ष एर्दोगन ने सीरिया के मसले को लेकर रशिया की यात्रा करके राष्ट्राध्यक्ष पुतिन से बातचीत की| दोनों नेताओं की यह बातचीत करबीन चार घंटे हुई| इसके बाद दोनों देशों के प्रतिनिधियों से हुई बातचीत के उपरांत राष्ट्राध्यक्ष पुतिन ने इदलिब में युद्धविराम जारी करने का?ऐलान किया| गुरूवार देर रात से सीरिया की अस्साद हुकूमत और तुर्की एवं तुर्की से संबंधित गुट इस युद्धविराम का पालन करेंगे, यह उम्मीद राष्ट्राध्यक्ष पुतिन ने जताई|

साथ ही इदलिब प्रांत के पूर्व-पश्‍चिम हिस्सों को जोडनेवाले महामार्ग पर रशिया और तुर्की की सेना संयुक्त गश्त करने पर भी सहमति बनी| तभी अस्साद हुकूमत ने अबतक कब्जे में किए इदलिब की जमीन पर तुर्की या तुर्की से जुडा कोई भी गुट अपना हक जताएगा नही, यह बात राष्ट्राध्यक्ष पुतिन ने इस बैठक के बाद स्पष्ट की| इदलिब में जारी तुर्की की गतिविधियों के लिए रशिया ने दिया यह इशारा होने का दावा रशियन माध्यम कर रहे है|

यूरोपिय महासंघ और संयुक्त राष्ट्रसंघ ने इदलिब मामले में रशिया और तुर्की के बीच हुए युद्धविराम का स्वागत किया| इससे आनेवाले दिनों में इदलिब के लिए मानवीय सहायता प्रदान करना संभव होगा, यह ऐलान यूरोपिय महासंघ ने किया है| साथ ही सीरिया मामले में मित्रदेशों की विशेष बैठक करने का ऐलान भी यूरोपिय महासंघ ने किया| वही, सीरिया, तुर्की, रशिया एवं अन्य गुट इदलिब में शांति स्थापित करने के लिए सहायता करें, यह निवेदन भी संयुक्त राष्ट्रसंघ ने किया है|

पर, यह युद्धविराम शुरू होने से कुछ घंटे पहले ही तुर्की की सेना ने इदलिब में सीरियन सेना पर और एक हमला किया| तुर्की की सेना ने इस दौरान सीरियन सेना के ठिकानों से ड्रोन्स के जरिए राकेट हमलें किए| इश हमले में सीरिया के कम से कम २१ सैनिक मारे जाने की जानकारी तुर्की के रक्षा मंत्रालय ने सार्वजनिक की| इस दौरान सीरियन सेना के दो तोंप, दो राकेट लौंचर्स भी तहस नहस होने की बात तुर्की ने स्पष्ट की|

गुरूवार देर रात के बाद इदलिब में किसी भी प्रकार के हमलें होने की जानकारी सामने नही आयी है| पर, तुर्की का इतिहास देखें तो यह देश लंबे समय तक युद्धविराम के साथ नही रह सकता, यह आरोप चीन में स्थित सीरियन राजदूत इमाद मुस्तफा ने रखा| इसके लिए मुस्तफा ने सोची और अस्ताना समझौते की याद दिलाई| यह युद्धविराम कितने समय तक रहता है, यह बात आनेवाला समय ही तय करेगा, यह कहकर मुस्तफा ने सीरिया इस युद्धविराम का पालन करने के लिए पुरी कोशिश करेगा, यह भी कहा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.