सीरिया, हमास और हिजबुल्लाह को सहायता करनेवाले ‘ईरान-रशिया नेटवर्क’ को अमरीका की चेतावनी

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तर

वॉशिंग्टन – सीरिया को गैरकानूनी तरीके से लाखो बॅरेल्स ऑयल और हमास एवं हिजबुल्लाह को करोडो डॉलर्स की सहायता करनेवाले ईरान-रशिया के नेटवर्क पर अमरीका ने प्रतिबंध डाले है| साथही अमरीका के प्रतिबंध ठूकराते हुए आगे चलकर भी सीरिया में कारनामे शुरू रहे तो गंभीर नतीजों का सामना करना होगा, ऐसी चेतावनी अमरीका के विदेश मंत्री माईक पॉम्पिओ ने दी| अमरीका ने डाले हुए प्रतिबंध पर ईरान ने आलोचना की है|

अमरीका के निधि विभाग ने मंगलवार ईरान-रशिया नेटवर्क में शामिल छह आरोपीयों और तीन कंपनीयों पर प्रतिबंध घोषित किए है| संघर्ष में फसे सीरिया के असाद हुकूमत को नाकाबंदी से मुक्त करने के लिए ईरान ने सीरिया को ऑयल की आपूर्ति करने की घोषणा की थी| इसके लिए ईरान और रशिया ने किसे भी समझ ना आए ऐसी जटील सिस्टम खडी की थी|

इस सिस्टम से ईरान द्वारा सीरिया को ऑयल की आपूर्ति शुरू हुई| सातही सीरिया में ऑयल आपूर्ति के लिए रशिया द्वारा दिए गए आर्थिक सहायता का इस्तमाल हमास और हिजबुलल्लाह जैसे आतंकी संगठनों को और अधिक सामर्थ्यशाली बनाने के लिए किया गया, ऐसा आरोप अमरीका के निधि विभाग ने किया है| इन सभी व्यवहारों की जानकारी होते हुए भी रशिया ने ईरान से सहयोग बनाए रखा, ऐसा आरोप अमरीका ने किया है| इससे सीरिया के लिए ऑयल की आपूर्ति और हमास-हिजबुल्लाह के लिए आर्थिक सहायता करनेवाले ईरान-रशिया के नेटवर्क पर प्रतिबंध लादे गए, ऐसा अमरीका ने घोषित किया|

इन प्रतिबंधों समेत अमरीका के विदेश मंत्री पॉम्पिओ ने सोशल मिडिया से रशिया और ईरान को चेतावनी दी| सीरिया को ऑयल की आपूर्ति अथवा ईरान पर लदे गए प्रतिबंधों की मर्यादा लॉंघने की कोशिश की गई तो गंभीर नतीजों के लिए तैयार रहे, ऐसा पॉम्पिओ ने खबरदार किया| साथही ईरान की हुकूमत ने आतंकवादी संगठनों पर पैसा खर्च करने से बेहतर अपने देश की जनता के लिए पैसा खर्च करे, ऐसा सुझाव अमरीका के विदेश मंत्री ने दिया|

Leave a Reply

Your email address will not be published.