कश्मीर के मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र संघ की सुरक्षा परिषद ने चीन और पाकिस्तान को लगाई फटकार

नई दिल्ली/संयुक्त राष्ट्रसंघ – संयुक्त राष्ट्रसंघ की सुरक्षा परिषद में कश्मीर का मुद्दा उपस्थित करने की पाकिस्तान और चीन की नई कोशिश भी नाकाम साबित हुई है| अंतरराष्ट्रीय समुदाय की भूमिका ध्यान में रखकर इसके आगे चीन यह मुद्दा उपस्थित ना करें, यह फटकार भारत ने लगाई है| साथ ही यदि पाकिस्तान को अपना मजाक उडाना नही है तो कश्मीर का मुद्दा अंतरराष्ट्रीय व्यासपीठ पर उपस्थित ना करें, यह इशारा भी भारत ने दिया है|

सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य रहें, चीन ने फिर एक बार पाकिस्तान की बात सुनकरक कश्मीर का मुद्दा उपस्थित किया| कश्मीर में कुछ तो भयंकर हो रहा है, यह दावा करके चीन के राजदूत ने सुरक्षा परिषद में इस मुद्दे पर बातचीत करने की मांग बडे आग्रह के साथ रखी| पर, कश्मीर यह भारत और पाकिस्तान का द्विपक्षिय मसला होने की बात कहकर सुरक्षा परिषद के सदस्य देशों ने यह मुद्दा बाजू में किया| इसके साथ ही इस मुद्दे पर चीन अलग थलग होने की बात स्पष्ट हुई

चीन के राजदूत ने सुरक्षा परिषद में कश्मीर का मुद्दा उपस्थित करने की बात स्वीकारी| इससे पहले पाकिस्तान के विदेशमंत्री ने सुरक्षा परिषद को पत्र लिखकर कश्मीर की स्थिति को लेकर चिंता व्यक्त की थी, इस ओर चीन के राजदूत ने ध्यान आकर्षित किया| पाकिस्तान के विदेशमंत्री शाह महमूद कुरेशी ने जम्मूकश्मीर में भारत मानव अधिकारों का हनन कर रहा है, यह?आरोप लिखीत पत्र में किया था| साथ ही भारतपीओकेपर कब्जा करने के लिए हमला करने की तैयारी में होने का दावा भी विदेशमंत्री कुरेशी ने इस पत्र में किया था| पर, बार बार पत्र देकर भी सुरक्षा परिषद ने पाकिस्तान के दावे नजरअंदाज किए थे|

ऐसी स्थिति में पाकिस्तान का नजदिकी मित्रदेश चीन ने सुरक्षा परिषद में कश्मीर का मुद्दा पेश करने की नाकाम कोशिश की| इसके बाद भी कश्मीर को लेकर हमें चिंता होने का दावा चीन के राजदूत ने किया है| इसी बीच संयुक्त राष्ट्रसंघ में नियुक्त भारतीय राजदूत सय्यद अकबरुद्दिन ने पाकिस्तान को कडे शब्दों में फटकार लगाई| दुष्प्रचार करने की पाकिस्तान को आदत लगी है, यह आलोचना भी उन्होंने की|

इस तरह से दुष्प्रचार करने के बजाए पाकिस्तान को भारत के साथ संबंध सुधारने के लिए जरूरी कोशिश करनी होगी, यह सुझाव भी अकबरुद्दिन ने दिया है| साथ ही यदि पाकिस्तान को आगे अपनी हंसी होने से बचना हो तो अंतरराष्ट्रीय व्यासपीठ पर कश्मीर का मुद्दा उपस्थित ना करें, यह सलाह भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रविश कुमार ने दी है| इसके बजाए कुछ अच्छा काम करने के लिए अपनी शक्ति खर्च केरं, यह बात भी रविश कुमार ने पाकिस्तान के लिए कही है|

चीन भी इससे सही समझ करें और आगे अंतरराष्ट्रीय समुदाय का विचार ध्यान में रखकर कश्मीर का मुद्दा उपस्थित करना छोड दें, यह इशारा रविश कुमार ने दिया है| चीन ने सुरक्षा परिषद में कश्मीर का मुद्दा उपस्थित किया था, पर सुरक्षा परिषद के किसी भी देश ने इस मुद्दे पर चीन का समर्थन नही किया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.