सोने के दाम प्रति औंस २००० डॉलर्स तक जा पहुंचेंगे – दुनिया के सबसे बडे ‘हेज फंड’ का दावा

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तर

वॉशिंग्टन – अमरिका का ईरान और चीन के साथ बना तनाव औरफेडरल रिजर्व्हकी नीति की वजह से वर्ष २०२० में सोने के दाम प्रति औंस (२८.३५ ग्राम) दो हजार डॉलर्स तक जा पहुंच सकते है, यह दावा दुनिया के सबसे बडेहेज फंडने किया है| पिछले हफ्ते में ही अमरिकाईरान संघर्ष की पृष्ठभूमि पर सोने के दाम प्रति औंस ,६०० डॉलर्स तक जा पहुंचे थे| यह उछाल सात वर्षों में सोने के दाम सर्वाधिक करनेवाला साबित हुआ था|

सोने के दामों में पिछले दो वर्षों से लगातार बढोतरी हो रही है| इस के पीछे अमरिकाचीन व्यापारयुद्ध, ‘ब्रेक्जिटकी अनिश्चितता, खाडी में बनी तनाव की स्थिती और अमरिकीफेडरल रिजर्व्हकी नीति प्रमुखता से कारण होने का समझा जा रहा है

अमरिका और चीन में व्यापारी समझौता होने के संकेत प्राप्त हो रहे है और इससे दो देशों का व्यापारयुद्ध थोडे समय के लिए बंद होगा, यह संकेत भी दिए जा रहे है| तभी, ब्रिटेन ने भी जनवरी महीने के आखिर में यूरोपियन महासंघ छोडकर बाहर निकलने का तय किया है| इस वजह से नजदिकी दिनों में सोने के दामों में बढोतरी होने की संभावना भी कुछ विश्लेषक व्यक्त कर रहे है|

दुनिया के सबसे बडेब्रिजवॉटर असोसिएटस्इस हेज फंड ने सोने के दामों के बारे में नकारात्मक दावें ठुकराकर बल्कि बढोतरी होने के संकेत दिए है| ‘ब्रिजवॉटर असोसिएटस्के निवेश प्रमुख ग्रेग जेन्सन ने एक समाचार पत्र को दिए मुलाकात में सोने के दाम प्रति औंस दो हजार डॉलर्स तक जा सकते है, यह दावा किया| अपने दावे का समर्थन करते समय जेन्सन ने अमरिका और ईरान में जारी संघर्ष को लेकर बनी अनिश्चितता, चीन के साथ कई मुद्दों पर बना तनाव, अमरिका में देखी जा रही आर्थिक विषमता औरफेडरल रिजर्व्हकी नीति की ओर ध्यान आकर्षित किया है|

फेडरल रिजर्व्हने ब्याजदरों के मुद्दे पर पिछले वर्ष से अपनाई नीति में २०२० के दौरान बदलाव होने की संभावना नही है और इस वजह से सोने के दामों में बढोतरी होने के लिए आवश्यक माहौल बनेगा, यह बात जेन्सन ने रखी है| ‘दुनिया में संघर्ष होता अभी दिख रहा है| अबतक की घटनाओं पर गौर करें तो इससे भी अधिक तनाव बनानेवाली और अस्थिरता कारण बननेवाली घटना आगे देखी जा सकती है| इस वजह से जनता ने तैयार रहना जरूरी है, इन शब्दों मेंब्रिजवॉटर असोसिएटस्के वरिष्ठ अफसर ने सोने के दाम और मांग में बढोतरी होने के संकेत दिए|

फिलहाल सोने के दाम प्रति औंस ,५५० डॉलर्स के इर्द गिर्द है| पिछले वर्ष के शुरू में सोने के दामों की तुलना करें तो, इसमें लगभग तीन प्रतिशत बढोतरी हुई है| पिछले वर्ष में उपलब्ध रहे निवेश के विकल्प देखे तो सोने में हुए निवेश से लगभग १८ प्रतिशत लाभ प्राप्त होने की बात एक रपट से सामने आयी है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.