जम्मू कश्मीर के हिंसाचार के मुद्देपर संयुक्त राष्ट्र के महासचिव का शांति के लिए आवाहन

संयुक्त राष्ट्रसंघ/वॉशिंग्टन, दि. १२ (पीटीआय) – जम्मू-कश्मीर के हिंसाचार का इस्तेमाल करके आंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कश्मीर मुद्दे को तुल देने के पाकिस्तान के इरादों को झटका लगा है|

ban ki moon- जम्मू-कश्मीर के हिंसाचारदक्षिण सुदान में जारी हिंसा के सिलसिले में आयोजित पत्रकार परिषद को संबोधित करते समय, महासचिव ने कश्मीर हिंसाचार का ज़िक्र नहीं किया, ऐसी आलोचना पाकिस्तान के एक पत्रकार ने की थी| पर इन इल्जामों को महासचिव बान की मून के प्रवक्ता ने झुठलाया है|

जम्मू-कश्मीर में जारी हिंसाचार पर चिंता जताते हुए, ‘यहाँ पर हिंसा न भड़कें, इसके लिए उचित कदम उठाने की ज़रूरत है, ऐसा आवाहन महासचिव के किया है, ऐसा महासचिव के प्रवक्ता ने कहा| लेकिन इस समय पाकिस्तान के पत्रकारों ने लगाए इल्जामों को उन्होंने झुठलाया| ‘कश्मीर मुद्दा पत्रकार परिषद में नहीं रखा, इसका मतलब उसका महत्त्व कम नहीं होता’ ऐसा खुलासा बान की मून के प्रवक्ता ने किया|

इसी दौरान, अमरीका के विदेशमंत्री ने भी जम्मू-कश्मीर के हालात पर चिंता जताई है, लेकिन ‘यह भारत का अंदरूनी मसला है’ ऐसा कहा है| इससे ऐसा साफ़ दिखायी दे रहा है कि पाकिस्तान के प्रयासों की कोई सहायता नहीं कर रहा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.