अमरीका, जापान और ऑस्ट्रेलिया साऊथ चायना सी में तनाव ना बढ़ाएँ : चिनी विदेशमंत्री

बीजिंग, दि. २९ (वृत्तसंस्था) – आंतर्राष्ट्रीय न्यायालय द्वारा दिए गये फ़ैसले के बाद, चीन पर आलोचनाओं की बरसात करनेवाले अमरीका, जापान और ऑस्ट्रेलिया को चीन के विदेशमंत्री ‘वँग ई’ ने फटकार लगाई| ‘साऊथ चायना सी के विवाद में टाँग अड़ाकर अमरीका, जापान और ऑस्ट्रेलिया इस क्षेत्र में तनाव ना बढ़ाएँ| ये तीनों देश शांति का पुरस्कार करनेवाले हैं या संकट निर्माण करनेवाले हैं, यह जल्द ही स्पष्ट होगा’ ऐसी चेतावनी वँग ने दी|

china-wang - तनावचार दिनों पहले लाओस में हुई, दक्षिणी-पूर्व एशियाई देशों की ‘असियान’ बैठक में ‘साऊथ चायना सी’ का मसला उपस्थित किया गया था| दो सप्ताह पहले हेग के आंतर्राष्ट्रीय न्यायालय ने, ‘साऊथ चायना सी’ पर चीन का अधिकार नहीं है, ऐसा फ़ैसला सुनाया था| चीन को हिलाकर रखनेवाले इस फ़ैसले पर ‘आसियान’ की बैठक में भी चर्चा होगी और इस संगठन के सभी सदस्य देश फिलिपाईन्स और वियतनाम का समर्थन करेंगे, ऐसा कहा जा रहा था| लेकिन चीन के प्रभाव के कारण कुछ देशों ने चीन के खिलाफ़ भूमिका लेने से इन्कार कर दिया|

china sea us japan australia @claytonTwitter‘असियान’ में हुआ यह फैसला हमारे लिए सफलता है, ऐसा दावा चीन ने किया था| वहीं, इस बैठक के बाद अमरीका, जापान और ऑस्ट्रेलिया इन देशों ने फिलिपाईन्स और वियतनाम का समर्थन करते हुए चीन को फटकार लगाई| चीन इस समुद्री क्षेत्र में ‘अप्राकृतिक मानवनिर्मित द्वीपों का निर्माण बंद कर दें। साथ ही, इन द्वीपों पर शुरू सेनातैनाती को भी रोक दें’ ऐसा आवाहन इन देशों ने किया था| चीन की आक्रामक नीति से इस क्षेत्र में तनाव बढ़ने की आलोचना इन दोस्त राष्ट्रों ने की थी| वहीं, अमरीका के विदेशमंत्री जॉन केरी ने इस फैसले का आदर करते हुए, फिलिपाईन्स का समर्थन करने की घोषणा की थी|

अमरीका, जापान और ऑस्ट्रेलिया की इस आलोचना का चीन के विदेशमंत्री ने जवाब दिया| ‘असियान’ की बैठक में साऊथ चायना सी का मसला शांति से निपटाने पर एकमत हो चुका है| इसके बावजूद इन तीन देशों द्वारा दिया गया निवेदन यह ‘साऊथ चायना सी’ के तनाव की आग को भड़काने की कोशिश करने के बराबर है, ऐसी आलोचना ‘वँग ई’ ने की|

वहीं, चीन के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ‘लू कँग’ ने अमरीका और जापान की आलोचना की| आंतर्राष्ट्रीय न्यायालय का फैसला गैरक़ानूनी है, ऐसा बताते हुए ‘साऊथ चायना सी’ पर चीन का अधिकार है, ऐसा कँग ने स्पष्ट किया| दुनिया के ८० देश चीन को समर्थन दे रहे है, ऐसा दावा चीन कर रहा है| ‘लेकिन कुछ देशों को ही इस समुद्री क्षेत्र पर चीन का अधिकार पसंद नहीं है, जिसके लिए वे ‘आंतर्राष्ट्रीय नियम’ और ‘क़ानून’ जैसे शब्दों का सहारा ले रहे हैं’ ऐसा कहते हुए चीन के विदेशमंत्रालय ने अमरीका को फटकार लगाई|

साथ ही, जापान ‘साऊथ चायना सी’ में दखलअंदाजी ना करें| ‘असियान’ की बैठक में मुँह के बल गिरने के बावजूद भी यदि जापान आगे चलकर भी यही नीति अपनाएगा, तो जल्द ही अकेला पड़ जायेगा, ऐसी चेतावनी चीन के विदेश मंत्रालय ने दी|

Leave a Reply

Your email address will not be published.