राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प का ‘नो डील ब्रेक्जिट’ को पूरा समर्थन – अमरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री को दिलाया भरोसा

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरलंदन/वॉशिंगटन: ब्रिटेन ‘नो डील’ का विकल्प का चयन करके यूरोपिय महासंघ से बाहर होने का निर्णय करता है तो अमरिका ब्रिटीश सरकार के पीछे डटकर खडी रहेगी, इन शब्दों में अमरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री बेरिस जॉन्सन के निर्णय को अमरिका का पूरा समर्थन होने का वादा किया| सीर्फ ‘नो डील’ का समर्थन करके बोल्टन रूके नही, बल्कि उसके बाद भी व्यापारी समझौते और सहयोग के अन्य मुद्दों पर भी ट्रम्प प्रशासन ब्रिटेन को प्राथमिकता देगी, यह ऐलान भी उन्होंने किया|

पिछले महीने में बोरिस जॉन्सन ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद की जिम्मेदारी स्वीकारी है और ३१ अक्टुबर के रोज किसी भी स्थिति में ब्रिटेन यूरोपिय महासंघ से बाहर निकलेगा, यह ऐलान भी उन्होंने किया है| इसके लिए ‘नो डील ब्रेक्जिट’ के विकल्प को प्राथमिकता होने की बात कहकर जॉन्सन सरकार ने इसी दिशा में जोरों से तैयारी भी शुरू की है| ब्रिटेन की सभी यंत्रणाओं को ‘नो डील ब्रेक्जिट’ की तैयारी शुरू करने के आदेश भी दिए गए है| ब्रिटीश नागरिकों ने भी यह संभावना गृहित रखकर जीवनावश्यक सामान का भंडार करना शुरू करने की जानकारी भी सामने आ रही है|

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री जॉन्सन ने ‘नो डील’ के मुद्दे पर अपनाई आक्रामक भूमिका यूरोपिय महासंघ के लिए चिंता का विषय बनी है| महासंघ ने जॉन्सन की सरकार को मुश्किलों में फंसाने के लिए दबावतंत्र का इस्तेमाल शुरू किया है और फिलहाल किए गए समझौते में बदलाव करने से इन्कार किया है| साथ ही ब्रिटेन में जॉन्स को विरोध कर रहे गुटों को सराहने की कोशिश महासंघ कर रहा है, यह दावे भी होने लगे है| लेकिन, प्रधानमंत्री बोरिस जॉन्सन ने इस दबाव की फिक्र किए बिना तेजीसे कदम बढाना शुरू किया है और जरूरत पडने पर संसद में बाजू में रखकर ‘नो डील ब्रेक्जिट’ पर अमल करने के संकेत दिए है|

इस पृष्ठभूमि पर अमरिका जैसे मित्रदेश से प्राप्त हो रहा समर्थन जॉन्सन के लिए काफी अहम साबित होता है| अमरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोल्टन ने अपनी दो दिन की यात्रा के दौरान ब्रिटेन के साथ अन्य कई मुद्दों पर बातचीत की है, फिर भी इसमें ब्रेक्जिट का मुद्दा सबसे अहम साबित होने की बात स्पष्ट हुई है| बोल्टन ने इन दो दिनों में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री समेत वित्तमंत्री एवं व्यापारमंत्री के साथ भी बातचीत की| इसमें ‘ब्रेक्जिट’ के बाद व्यापारी समझौते के लिए अमरिका से दी जा रही प्राथमिकता और आर्थिक सहायता के मुद्दे पर बातचीत होने की जानकारी सूत्रों ने दी|

‘अक्टुबर ३१ तक ब्रिटेन यूरोपिय महासंघ से बाहर निकलने में कामयाब हो, यही ट्रम्प प्रशासन की इच्छा है| इस वजह से अगले दिनों में अटलांटिक क्षेत्र में व्यापारी सहयोग बढाने के मुद्दे पर तुरंत ध्यान देना मुमकिन होगा| ब्रिटेन की सरकार ने नो डील के विकल्प के साथ बाहर होने का निर्णय करनेपर अमरिका बडी उत्साह के साथ इसका स्वागत करेगी और समर्थन देगी| अमरिका से मै ब्रिटेन के लिए यही संदेश लाया हूं, हम पूरी तरह से आप के साथ ही है’, यह कहकर बोल्टन ने ट्रम्प प्रशासन ‘ब्रेक्जिट’ के मुद्दे पर जॉन्सन सरकार की पक्ष में होने की बात स्पष्ट की|

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉन्सन ने ब्रेक्जिट के लिए ‘नो डील’ के विकल्प का ही समर्थन किया है| इस विकल्प के तहेत ब्रिटेन कोई भी समझौता किए बिना यूरोपिय महासंघ से बाहर निकलेगा| महासंघ से बाहर निकलने के बाद यूरोप का बाजार होनेवाला ‘सिंगल मार्केट’ और ‘कस्टम्स युनियन’ यह दोनों सुविधा ब्रिटेन को खोनी होगी| इसका झटका यूरोपिय देशों में निर्यात होनेवाली ब्रिटीश कंपनियों को लगेला| ‘नो डील’ के नुसार ब्रिटेन और आयर्लैंड में जांच के लिए किसी भी प्रकार की यंत्रणा नही होगी, यह भी कहा जा रहा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.