पर्शियन खाडी में यातायात की सुरक्षा करने के लिए ब्रिटेन और दक्षिण कोरिया भी अमरिका की मुहीम का हिस्सा होंगे

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरलंदन/सेऊल: ‘पर्शियन खाडी में हो रही सागरी यातायात की सुरक्षा को ईरान से बना खतरा अभी भी कायम है| इस खतरे से बचने के लिए ब्रिटेन ने इस क्षेत्र में अमरिका की समुद्री मुहीम में शामिल होने का निर्णय किया है| ब्रिटेन के नौसेनाप्रमुख एडमिरल टोनी राडाकिन ने यह जानकारी साझा की| तभी, दक्षिण कोरिया भी अगले महीने में पर्शियन खाडी में गश्त करने के लिए अपनी विध्वंसक भेजने की जानकारी कोरियन वृत्तसंस्था ने प्रकाशित की है|

ब्रिटीश समाचार चैनल को दिए मुलाकात में एडमिरल राडाकिन ने जुलाई महीने में ईरान ने ब्रिटेन के ईंधन टैंकर पर की हुई कार्रवाई की याद ताजा की| पर्शियन खाडी से बाहर निकल रहे ब्रिटेन के स्टेना इम्पेरोइस टैंकर का ईरान के गश्तीपोतों ने अपरहण किया था| करीबन ढाई महीने के बाद ईरान ने ब्रिटेन के इस ईंधन टैंकर को रिहा किया था|

इस दौरान ब्रिटेन ने पर्शियन खाडी में एचएमएस मॉंट्रोज्और एचएमएस डिफेंडरयह दो युद्धपोत तैनात किए थे| फ्रान्स के नेतृत्व में पर्शियन खाडी में हो रही गश्त में यूरोपिय महासंघ की युद्धपोतों के साथ ब्रिटेन के युद्धपोत भी शामिल हुई थी|

पर, पिछले कुछ हफ्तों में ईरान से इस समुद्री क्षेत्र को बना खतरा बढ रहा है, यह बात एडमिरल राडाकिन ने समाचार चैनल से की बातचीत के दौरान साझा की| इस समुद्री क्षेत्र में सफर कर रहे ब्रिटेन के ईंधन टैंकर्स एवं व्यापारी जहाजों पर ईरान फिर से कार्रवाई करने की संभावना होने की बात ब्रिटीश नौसेनाप्रमुख ने बयान की|

इसके लिए अमरिका ने घोषित की हुई ईरान विरोधी नौसेना की मुहीम में ब्रिटेन शामिल होगा, यह बात एडमिरल राडाकिन ने स्पष्ट की| ‘अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने ईरान के मामले में अपनाई नीति से ब्रिटेन सहमत नही है| पर, ईरान जैसे आक्रामक देश की हरकत को जवाब देने के लिए हम भी आक्रामक होने के लिए मजबूर है, यह कहकर एडमिरल राडानिक ने अमरिकी नौसेना की मुहीम में शामिल होने के निर्णय का समर्थन किया|

ब्रिटेन की तरह दक्षिण कोरिया ने भी अमरिकी नौसेना की मुहीम में शामिल होने का निर्णय किया है| दक्षिण कोरियन वृत्तसंस्था ने साझा की जानकारी के अनुसार नए वर्ष के शुरू में कोरियन विध्वंसक पर्शियन खाडी की दिशा में आगे बढेगी| इस समुद्री क्षेत्र के होर्मुझ की खाडी में दक्षिण कोरिया की विध्वंसक तैनात रहेगी, यह जानकारी भी सामने आ रही है| फिलहाल एडन की खाडी में तैनात दक्षिण कोरिया की कैंग गैम चैनयह विध्वंसक इस मुहीम पर रवानो होगी, यह कहा जा रहा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.