‘राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प अमरीका की लोकतांत्रिक यंत्रणा पर हमला कर रहे हैं’ : अमरीका की खुफिया एजन्सी के भूतपूर्व प्रमुख का इल्ज़ाम

वॉशिंग्टन, दि. १५ : अमरीका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प देश की लोकतांत्रिक यंत्रणा पर हमला कर रहे हैं, ऐसा सनसनीखेज इल्ज़ाम अमरीका की खुफिया एजन्सी के पूर्व प्रमुख ने लगाया है| राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने जाँच एजन्सी ‘एफबीआय’ के प्रमुख को अचानक पदच्युत  कर दिया। यह पदच्युति यानी लोकतंत्र पर किए गए हमले का हिस्सा है, ऐसा कहते हुए खुफिया एजन्सी के पूर्व प्रमुख जेम्स क्लॅपर ने इस पदच्युति को रशिया की जीत बताते हुए आलोचना की है|

लोकतांत्रिक यंत्रणापिछले हप्ते अमरीका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प ने ‘एफबीआय’ के संचालक ‘जेम्स कॉमे’ को तलब किया था| कॉमे ‘एफबीआय’ का नेतृत्व करने की योग्यता के नहीं रहे हैं और इस जाँच एजन्सी पर लोगों का विश्‍वास फिर से बनाने के लिए उनको सेवा से हटाया गया है, ऐसा अमरीकी राष्ट्राध्यक्ष ने ख़त के जरिए कहा था| राष्ट्राध्यक्षपद के चुनाव में ट्रम्प को रशिया की ओर से मिली कथित मदद की जाँच ‘एफबीआय’ द्वारा की जा रही थी| इस पृष्ठभूमि पर, राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प ने कॉमे को पदच्युत कर देने की वजह विवाद उठा था|

अमरीका की खुफिया एजन्सी ‘नॅशनल इंटेलिजन्स’ के पूर्व संचालक जेम्स क्लॅपर ने ‘सीएनएन’ इस वृत्तवाहिनी को दिए इंटरव्यू में, राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प पर खुलेआम सनसनीखेज इल्जाम लगाकर सनसनी मचाई थी| अमरीका की यंत्रणाओं पर बाहरी ताकतों के साथ ही कई मार्गों से हमले किए जा रहे हैं| रशिया की अमरीका के चुनावों में दख़लअंदाज़ी यह सही मायने में गंभीर घटना है| इसके अलावा अमरिकी यंत्रणाओं पर भीतर से भी हमले हो रहे हैं और इसमें सीधे राष्ट्राध्यक्ष की ओर से होनेवाले हमलें भी शामील हैं, ऐसा इल्ज़ाम क्लॅपर ने लगाया है|

लोकतांत्रिक यंत्रणाअमरीका की स्थापना करनेवाले नेताओं ने, सरकार में सही ढंग से नियंत्रण ओर समतोल बनाए रखने के लिए तीन समान यंत्रणाएँ तैयार की थीं| लेकिन राष्ट्राध्यक्ष ट्रम्प के नेतृत्व में उनपर हमले हो रहे हैं और इस यंत्रणा का अस्त हो रहा है, ऐसी आलोचना भी खुफिया एजन्सी के भूतपूर्व प्रमुख ने की है| क्लॅपर के अलावा अमरीका के वरिष्ठ संसदसदस्यों ने भी, कॉमे के मुद्दे को लेकर ट्रम्प को निशाना बनाने की मुहिम जारी रखी है| अमरीका के संसद सदस्य लिंडसे ग्रॅहम, माईक रॉजर्स और जॉन कार्निन ने ट्रम्प पर नाराज़गी जताते समय, नये संचालक राजनीति से जुड़े हुए ना हों, ऐसी माँग की है|

ट्रम्प ने एफबीआय संचालक की की हुई बरतरफ़ी अमरीका की जनता की नाराज़गी की वजह बनी है, ऐसा सामने आ रहा है| ‘एनबीसी/वॉल स्ट्रीट जर्नल’ ने किये सर्वेक्षण में, सिर्फ २९ प्रतिशत जनता ने कॉमे की पदच्युति को सही क़रार दिया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.