बर्दवान से आतंकी गिरफ़्तार

कोलकाता, दि. ६ (वृत्तसंस्था) – पश्‍चिम बंगाल के बर्दनवान से एक आतंकी मंगलवार को गिरफ्तार किया गया| इस आतंकी के मोबाईल रेकॉर्ड की जाँच में से, उसे सीरिया और इराक से फोन आये थे, ऐसा स्पष्ट हुआ है| साथ ही, इस आतंकवादी को बांगलादेश से भी फोन आये थे और उसके पास ‘आयएस’ और बांगलादेश का आतंकी संगठन ‘जमातुल मुजाहिद्दीन बांगलादेश’ (जेएमबी) के भी कुछ कागज़ात मिले है|

बर्दवानराष्ट्रीय जाँच एजन्सी (एनआयए), खुफिया एजन्सी (आयबी) और पश्‍चिम बंगाल की ‘सीआयडी’ द्वारा की गई संयुक्त कारवाई में ‘मोसुरुद्दीन’ नामक आतंकवादी को बर्दवान रेल्वे स्टेशन से गिरफ़्तार किया गया है| यह आतंकी कौनसे संगठन का है, इस बात का अभी तक पता नहीं चल पाया है| पर उसके पास बांगलादेश में कई आतंकी हमले करनेवाले ‘जेएमबी’ से संबंधित सामग्री मिली है| साथ ही, ‘आयएस’ से संबंधित भी सामान उसके पास से बरामत किया गया है|

उसके मोबाईल की जाँच के दौरान, सीरिया से उसे बडी संख्या में कॉल आए थे ऐसा स्पष्ट होने के कारण, रक्षा एजन्सियाँ मोसुरुद्दीन की कड़ी जाँच कर रही हैं| दो सप्ताह पहले भी हैदराबाद से ‘आयएस’ के कई आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया था| वहीं, चार दिन पहले बांगलादेश में हुए आतंकी हमले की पृष्ठभूमि पर पश्‍चिम बंगाल में ऍलर्ट जारी किया गया, जिस दौरान मोसुरुद्दीन को गिरफ्तार किया गया है| साथ ही, बुधवार को मोसुरुद्दीन के दो साथीदारों को भी गिरफ्तार किया गया है| सन २०१४ में बर्दवान में हुए बम विस्फोट के बाद ‘जेएमबी’ इस आतंकी संगठन का जाल नष्ट किया गया था| ‘एनआयए’ने ‘जेएमबी’ के लिए भारतीय युवको की भर्ती करनेवाले कुछ लोगों को गिरफ्तार किया था| इस पृष्ठभूमि पर फिर बर्दवान में ‘जेएमबी’ और ‘आयएस’ से संबंधित आतंकवादी के मिलने से सुरक्षा यंत्रणाएँ सतर्क हुई हैं|

One Response to "बर्दवान से आतंकी गिरफ़्तार"

  1. onkar wadekar   July 12, 2016 at 4:00 am

    आयएस का जहर पुरे विश्व् मे इस तरह फैला है, की भारत के कई शहरोंसे, गावोंसे आंतकवादी निकल आ रहे हैI आयएस देश मे सक्रिय होने की वजह क्या हो सकती हैI राजनीति के बारे मे मेरा ग्यान काफी सिमित हैI परंतु एक आम भारतीय नागरिक और एक सामान्य घरसे पले बढे मुझ जैसे इन्सान को इतनी समज जरूर है की, यह संघटन अचानक से भारत मे बढ़ा नहीं हुआ हैI आज भारत मे आतंकवाद का यह जहरीला पौदा वृक्ष बनने की कागार पर आ चूका हैI लेकिन इसके लिए जिम्मेदार कौन? किसने इन आतंकवादी संघटनोंको भारत मे सरे आम घूमने की आजादी दी? इस संकेतस्थल को पढ़ने के बाद यह जान चूका हुँ, की आज के विज्ञान प्रगत दौर मे अगर चाहे तो आंतकवाद का खात्मा आसानीसे किया जा सकता हैI

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published.