भारतीय गृहमंत्री को पाक़िस्तान में प्रवेशबंदी करें : हफ़ीज़ सईद की माँग

श्रीनगर/इस्लामाबाद, दि. ३१ (वृत्तसंस्था)- भारत के गृहमंत्री को पाक़िस्तान में आने की इजाज़त ना दें, ऐसी माँग हफ़ीज़ सईद ने पाक़िस्तान की सरकार से की है| भारत सरकार यदि पाक़िस्तान सरकार के प्रतिनिधियों को जम्मू-कश्मीर में जाने की इजाजत दे सकती है, तब ही पाक़िस्तान भारत के गृहमंत्री को अपने देश में आने की इजाजत दे दें, ऐसी सलाह हफ़ीज़ सईद ने दी| इतना ही नहीं, बल्कि पाक़िस्तान के व्यापारी भारत के साथ व्यापार बंद करें, ऐसी गुहार सईद ने लगाई है|

गृहमंत्रीबुर्‍हान वाणी को ढ़ेर कर देने के बाद, पाक़िस्तान की कश्मीर संदर्भ नीति की ज़िम्मेदारी हफ़ीज़ सईद के पास सौंपी गयी है, ऐसा प्रतीत होता है| जम्मू-कश्मीर में अशांति और हिंसा फैलाने के लिए हफ़ीज़ सईद कमाल का प्रयास कर रहा है, यह बात सामने आयी थी| ‘जम्मू-कश्मीर के विद्रोही नेता असिया अंद्राबी से हमारा संपर्क है, कश्मीर में अराजकता फैलाने के लिए उन्होंने ही सहयोग किया था’ यह जानकारी सईद ने ज़ाहीर सभा में दी थी| इतना ही नहीं, बल्कि पाक़िस्तान के फ़ैसलाबाद से बड़ी मात्रा में आतंकवादी जम्मू-कश्मीर में जा रहे हैं, यह बात सईद ने गर्व से कही थी| उसके इन बयानों का पाक़िस्तान को, कश्मीर संदर्भ नीति के लिए लाभ होने के बदले नुकसान ही होगा, ऐसी चिंता पाक़िस्तानी विशेषज्ज्ञों ने जताकर, ‘हफ़ीज़ सईद को रोक दो’ यह माँग विशेषज्ञ सरकार के पास कर रहे हैं|

home-minलेकिन हफ़ीज़ सईद अब खुलेआम वक्तव्य करने लगा है। भारत के खिलाफ़ आक्रामक बयानों का धडल्ला उसने लगाया है| सार्क देशों के गृहमंत्रियों की पाक़िस्तान में बैठक आयोजित की गई है| भारत के गृहमंत्री राजनाथ सिंग उस बैठक के लिए पाक़िस्तान जानेवाले है| उनको अपने देश में आने की इजाज़त सरकार ने नहीं देनी चाहिए, यह माँग हफ़ीज़ सईद ने की है| साथ ही, भारत के साथ किसी भी प्रकार के व्यापारी संबंध रखने को सईद ने विरोध जताया है| पाक़िस्तान के व्यापारी, भारत में प्याज़ और आलू की निर्यात करते हैं| उसे बंद करके उसके बदले कश्मीर की जनता के लिए मानवी मदद भेज दें, ऐसा आवाहन ‘जमात-ऊल-दवा’ के प्रमुख ने किया| हालाँकि उसके इस आवाहन का पाक़िस्तान की नीति पर परिणाम नहीं होगा, मग़र फिर भी पाक़िस्तान की मीड़िया सईद के बयानों को बड़ी मात्रा में प्रसिद्धी दे रही है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.