हॉंगकॉंग के प्रदर्शनों के लिए २० हजार से अधिक शिक्षकों का समर्थन

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरहॉंगकॉंग – शनिवार से हॉंगकॉंग में चीनविरोधी प्रदर्शनों का दायरा और भी बढने के संकेत प्राप्त हो रहे है| रेल, अस्पताल और वकिलों के साथ ही अब हॉंगकॉंग के शिक्षक भी चीन विरोधी प्रदर्शनों में शामिल हुए है| शनिवार के दिन ‘गव्हर्नमेंट हाउस’ पर पहुंचे मोर्चे में २० हजार से अधिक शिक्षक शामिल होने का दावा किया गया है|

हॉंगकॉंग में पिछले ढाई महीने शुरू इन प्रदर्शनों का नेतृत्व प्रमुखता से युवकों के हाथ में रहा है और इन प्रदर्शनों में हजारों की संख्या में छात्र शामिल होते रहे है| इनमें महाविद्यालय एवं पाठशालाओं के विद्यार्थी भी बडी संख्या में शामिल होते दिखाई दिए है| सुरक्षा यंत्रणा ने की कार्रवाई में जख्मी हुए एवं गिरफ्तार हुए प्रदर्शनकारियों में भी छात्राओं का समावेश है|

यह छात्र हॉंगकॉंग के हित के लिए रास्तेपर उतरें है, यह एहसास रखकर शिक्षकों ने भी अब इन प्रदर्शनों को समर्थन देने का निर्णय किया है, इन शब्दों में ‘प्रोफेशनल टीचर्स युनियन’ ने शनिवार के दिन हॉंगकॉंग में शुरू प्रदर्शनों का समर्थन किया| साथ ही मोर्चे में ‘सेफगार्ड द नेक्स्ट जनरेशन’ ऐसे नारे के फलक भी शिक्षकों ने पकडे थे|

हॉंगकॉंग में रविवार के दिन दुबारा विशाल प्रदर्शन करने के लिए निवेदन दिया गया है और इसमें लाखों की संख्या में लोग शामिल होने की संभावना व्यक्त की जा रही है| इससे पहले शनिवार के दिन हॉंगकॉंग के कुछ हिस्सों में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस एवं चीन समर्थक गुटों के दफ्तरों पर पथराव के साथ अंडे फेंकने की घटनाए भी सामने आ चुकी है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.