हॉंगकॉंग की स्थिति नियंत्रण के बाहर हुई तो चीन की हुकूमत शांत नही रहेगी – ब्रिटेन में नियुक्त चीन के राजदूत का इशारा

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरलंदन/वॉशिंगटन/हॉंगकॉंग – ‘हॉंगकॉंग की स्थिति और बिगडी और ऐसे में स्थानिय प्रशासन स्थिति पर नियंत्रण पाने में नाकाम साबित हुई तो चीन की हुकूमत शांत रहकर सीर्फ देखती नही रहेगी| हॉंगकॉंग की स्थिति तुरंत ही सामान्य करने के लिए आवश्यक साधन और सामर्थ्य हम रखते है, यह ध्यान में रखें’, इन शब्दों में चीन के ब्रिटेन में नियुक्त राजदूत लिऊ शिओमिंग ने कडी चेतावनी दी है| साथ ही ब्रिटेन में कुछ सदस्य हॉंगकॉंग को अभी भी ब्रिटीश साम्राज्य का हिस्सा समझ रहे है, यह आरोप भी शिओमिग ने रखा|

पिछले कुछ हफ्तों में हॉंगकॉंग के मुद्दे पर चीन की हुकूमत लगातार अधिक से अधिक आक्रामक भूमिका अपनाती दिख रही है| चीन के वरिष्ठ सेना अधिकारी भी कार्रवाई के संकेत दे रहे है और चीन ने ‘शेन्झेन’ में सेना का जमावडा भी किया है| इसके अलावा हॉंगकॉंग के प्रदर्शनकारी आतंकी होने का किया वक्तव्य भी हॉंगकॉंग के मुद्दे पर चीन की आक्रामकता बढने के संकेत दे रही है| ऐसे में चीन के प्रसारमाध्यमों ने भी सरकारी निती बडी आग्रहता के साथ प्रदर्शित करके हॉंगकॉंग के प्रदर्शन कुचलने की धमकियां दी है|

इस पृष्ठभूमि पर ब्रिटेन में चीन के राजदूत ने दी हुई चेतावनी हॉंगकॉंग में बडी कार्रवाई होने की पूर्वसूचना एवं तैयारी होती दिख रही है| कुछ दिन पहले चीन के प्रसारमाध्यमों ने हॉंगकॉंग के सीमा के निकट ‘शेन्झेन’ में टैंक, हथियारी गाडियों समेत लष्करी जमावडा शुरू करने के एवं प्रदर्शन कुचलने का अभ्यास करने के व्हिडिओ और फोटो प्रसिद्ध किए थे| इसे सैटेलाइट से प्राप्त फोटो से समर्थन भी मिला है| चीन के माध्यमों ने भी इस संबंधित वक्तव्य प्रसिद्ध करना शुरू किया है|

‘ग्लोबल टाईम्स’ इस सरकारी समाचार पत्र ने हॉंगकॉंग की कार्रवाई ‘तिआनान्मेन स्क्वेअर’ में जून १९८९ में की कार्रवाई की पुनरावृत्ति नही होगी, यह प्रसिद्ध किया है| लेकिन, साथ ही वर्तमान में चीन की हुकूमत उससे भी अधिक प्रगत एवं प्रभावी प्रावधान रखती है, यह दावा भी किया गया है| सरकारी समाचार पत्र से ‘तिआनान्मेन स्क्वेअर’ की तरह कार्रवाई नही होगी, यह कहा गया हो फिर भी उस कार्रवाई का किया गया जिक्र उसी कार्रवाई की याद दिलाने से यह बात ध्यान आकर्षित करती है|

इसी बीच चीन की हुकूमत उनके ‘नैशनल डे’ के कार्यक्रम से पहले ‘हॉंगकॉंग’ के प्रदर्शनों का फैसला करेगी, यह संकेत अमरिकी विश्‍लेषकों ने दिए है| डेव्हिड रोश ने एक कार्यक्रम के दौरान १ अक्तुबर चीन का ‘नैशनल डे’ होने की बात कहकर उससे पहले ही चीन की हुकूमत इन सभी मामले का हल निकालने की कोशिश करेगी, ऐसा कहा है| यह कहते हुए रोश ने हॉंगकॉंग के प्रदर्शन कुचले जाने का डर भी व्यक्त किया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.