प्रदर्शनकारी छात्र की मौत के बाद हॉंगकॉंग के प्रदर्शन और भी तीव्र होने के संकेत

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरहॉंगकॉंग/बीजिंग – हॉंगकॉंग के प्रदर्शनों में शामिल हुए एक छात्र की अस्पताल में मौत हुई है और इसके बाद चीन के विरोध में और भी तीव्र होंगे, यह दावा सूत्रों ने किया है| हॉंगकॉंग में पिछले पांच महीनों से भी अधिक समय से शुरू प्रदर्शनों में प्रदर्शनकारी छात्र की मौत होने की यह पहली घटना है| प्रदर्शनकारियों के गुटों ने अब पीछे नही हटेंगे और अधिक आक्रामक होने की चेतावनी दी है|

हॉंगकॉंग के ‘कौलून’ क्षेत्र में रविवार की रात हुए प्रदर्शनों के दौरान २२ वर्ष का छात्र चौ एस्झलोक एक इमारत से नीचे गिरा था| इस इमारत की पार्किंग की जगह से गिर पडें इस प्रदर्शनकारी छात्र को सोमवार के तडके अस्पताल में दाखिल किया गया था| दिमाग को बडी मार लगने से उसकी मौत होने की जानकारी अस्पताल से दी गई| इस प्रदर्शनकारी की मौत गिरने से होने की बात कही जा रही है, पर इसके लिए पुलिस की कार्रवाई ही जिम्मेदार होगी, यह दावा किया जा रहा है|

चौ जीस इमारत की जगह से गिर पडा था उस इमारत में पुलिस के दस्ते ने प्रवेश किया था, यह दावा करनेवाले वीडिओ प्रसिद्ध किए गए है| पर, पुलिस यंत्रणाओं ने हम उस इमारत में देर रात से पहले प्रवेश किया ही नही था, यह कहकर प्रदर्शनकारियों ने लगाए आरोप ठुकराए है| पर, २२ वर्ष के चौ की मौत प्रदर्शनों में हुई मौत की पहली घटना है| इस वजह से प्रदर्शनकारियों में इस घटना की गडी गुंज सुनाई दे रही है| प्रदर्शनकारी गुटों ने शनिवार और रविवार के दिन फिर से बडी मात्रा में प्रदर्शन करने का निवेदन किया है|

इसी बीच चीन की हुकूमत हॉंगकॉंग में शुरू प्रदर्शन कुचलने के लिए सक्रीय होने के संकेत प्राप्त हो रहे है| पिछले सप्ताह के चार दिन चीन के कम्युनिस्ट दल की ‘सेंट्रल कमिटी’ की बैठक हुई थी| इसके बाद ‘राष्ट्रीय सुरक्षा’ का मुद्दा आगे करके हॉंगकॉंग में कार्रवाई करने की गतिविधियां शुरू होने के दावे सामने आए है| हॉंगकॉंग की घटना में ‘आर्टिकल १८’ का इस्तेमाल किया जाएगा, यह खबर भी प्रसारमाध्यमों में प्रसिद्ध हुई थी|

पिछले महीने में ही चीन के राष्ट्राध्यक्ष शी जिनपिंग ने हॉंगकॉंग के प्रदर्शनकारियों को गंभीर परिणामों की धमकी दी थी| चीन का बटवारा करने की सोच रखनेवालों के शरीर कुचलने की और उनकी हड्डियां मसल ने की चेतावनी जिनपिंग ने दी थी|

Leave a Reply

Your email address will not be published.