हॉंगकॉंग में प्रदर्शनों की तीव्रता बरकरार

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरहॉंगकॉंग – हॉंगकॉंग के प्रशासकीय प्रमुख कॅरी लॅम ने विवादित प्रत्यर्पण कानून का विधेयक पीछे लेने का निर्णय करने के बावजूद हॉंगकॉंग में शुरू प्रदर्शन बंद नही हुए है| लॅम के इस निर्णय के बाद भी रविवार के दिन हॉंगकॉंग में करीबन १० लाख लोग प्रदर्शन करने रास्तों पर उतरें दिखाई दिए| इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने लॅम के इस्तिफे की मांग करते समय पुलिस ने की कार्रवाई का मुद्दा भी उपस्थित किया| इस दौरान अमरिका के विदेशमंत्री माईक पोम्पिओ ने ‘जी-२०’ परिषद में राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प हॉंगकॉंग के प्रदर्शनों का मुद्दा उपस्थित करने के संकेत दिए है|

शनिवार के दिन हॉंगकॉंग के प्रशासकीय प्रमुख कॅरी लॅम इन्होंने विधेयक पीछे लेने का ऐलान करते समय इस मुद्दे पर बने विवाद को लेकर खेद व्यक्त किया| लॅम ने किए इस ऐलान के बाद कुछ ही घंटे बाद चीन ने भी इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दर्ज की और इस निर्णय को चीन का समर्थन होने की बात स्पष्ट की| लॅम और चीन से प्राप्त प्रतिक्रिया के बाद हॉंगकॉंग के प्रदर्शन बंद होने की उम्मीद जताई जा रही थी| लेकिन वास्तव में प्रदर्शनकारियों ने यह आंदोलन और भी तीव्र करने के संकेत दिए|

लॅम ने विवादित विधेयक सीर्फ स्थगित करने से प्रदर्शनकारियों की मांग पूरी नही हुई है, यह दावा हॉंगकॉंग के जनतंत्रवादी गुटों से किया जा रहा है| इस वजह से यह विधेयक पूरी तरह से रद्द करने तक आंदोलन शुरू रखने का निर्धार इन गुटों ने व्यक्त किया है| सोमवार के निद हॉंगकॉंग के कुछ हिस्सों में प्रदर्शन की तैयारी शुरू होने का चित्र भी सामने आया| इसके आगे वर्णित विधेयक रद्द करने के साथ प्रदर्शनकारियों पर हो रही पुलिस कार्रवाई रोकने तक एवं चीन समर्थक कॅरी लॅम की इस्तिफे की मांग आक्रामकता के साथ आगे रखी जाएगी, यह जानकारी सूत्रों ने दी|

इस दौरान हॉंगकॉंग के प्रदर्शनों का मुद्दा चीन की हुकूमत को और भी मुश्किलों में पकडनेवाला साबित होने के संकेत प्राप्त हो रहे है| अमरिका के विदेशमंत्री पोम्पिओ ने ट्रम्प जापान में ‘जी-२०’ की बैठक में चीन के साथ बातचीत के दौरान यह मुद्दा उपस्थित करेंगे, यह संकेत दिए है| साथ ही चीन में कुछ माध्यमों ने भी हॉंगकॉंग में अमरिका के साथ अन्य परकीय हस्तक्षेप होने का आरोप किया है और इन प्रदर्शनों का इस्तेमाल व्यापारयुद्ध के एक हिस्से के तौर पर भी किया जाएगा, यह दावा किया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.