फिलिपाईन्स के राष्ट्राध्यक्ष के ‘शूट देम डेड’ के आदेश

मनीला, दि. ०२ (वृत्तसंस्था) – फिलिपाईन्स के राष्ट्राध्यक्ष रॉड्रिगो दुअर्ते ने, लॉकडाऊन के नियम तोड़कर अराजकता फ़ैलानेवालों को गोली मारकर ढ़ेर कर देने के आदेश दिए। फिलिपाईन्स के लष्कर तथा पुलीस को वैसे आदेश दिए गये हैं। उस पार्श्वभूमि पर, लॉकडाऊन का भंग करनेवालों के ख़िलाफ़ अत्यधिक सख़्त कार्रवाई के आदेश राष्ट्राध्यक्ष दुअर्ते ने दिए। फिलिपाईन्स में कोरोनावायरस ने ९६ लोगों की जान ली है। वहीं, इस वायरस से संक्रमित होनेवाले लोगों की संख्या २,३११ पर पहुँच चुकी है।

पिछले दो हफ़्तों से फिलिपाईन्स में लॉकडाऊन शुरू है। फिलिपाईन्स की कुछ ग़रीब जनता तक जीवनावश्यक वस्तुएँ नहीं पहुँची हैं। इससे कुछ लोगों ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किए। इससे फिलिपाईन्स की सुरक्षा यंत्रणाओं पर तनाव बढ़ा। इसके बाद फिलिपाईन्स के राष्ट्राध्यक्ष ने, लॉकडाउन के दौरान उधम मचानेवाले प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई की सूचनाएँ दीं।

अपने साथ दूसरों का जीवन भी ख़तरे में डालनेवाले लोगों को शूट करने के आदेश राष्ट्राध्यक्ष दुअर्ते ने लष्कर तथा पुलीस को दिए। डॉक्टर, वैद्यकीय कर्मचारी इनपर हमला करना यह गंभीर गुनाह है, ऐसा कहकर राष्ट्राध्यक्ष दुअर्ते ने, किसी को भी माफ़ा नहीं किया जायेगा, यह स्पष्ट किया। सरकार को धमकाने की कोशिश ना करें और सरकार को चुनौती ना दें। ऐसा किया तो उसके भीषण परिणाम भुगतने होंगे, ऐसी कड़ी चेतावनी राष्ट्राध्यक्ष दुअर्ते ने दी।

इसी बीच, फिलिपाईन्स की सुरक्षायंत्रणाओं ने प्रदर्शन तोड़ दिए और २६ लोगों को गिरफ़्तार किया है। उनकी रिहाई के लिए मानवाधिकार कार्यकर्ता आगे आये हैं। लेकिन लॉकडाऊन के दौरान अराजकता फ़ैलानेवालों पर की इस कार्रवाई का राष्ट्राध्यक्ष दुअर्ते ने समर्थन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.