‘मरिन ले पेन फ्रान्स के लिए ख़तरनाक साबित होंगी’ : राष्ट्राध्यक्ष फ्रँकोईस हॉलांदे की चेतावनी

पॅरिस, दि. २५ : ‘फ्रान्स में राष्ट्राध्यक्षपद की अंतिम लड़ाई में दाहिने चरमपंथी गुट का उम्मीदवार होना देश के लिए ख़तरनाक बात है| इससे फ्रान्स की संरचना, एकता, युरोपीय संघ की सदस्यता और दुनिया में प्रस्थापित स्थान यह सबकुछ दाँव पर लगा है|’ ऐसे शब्दों में राष्ट्राध्यक्ष फ्रँकोईस हॉलांदे ने, मरिन ले पेन का चयन फ्रान्स के लिए संकट साबित होने की चेतावनी दी| रविवार को फ्रान्स में हुए राष्ट्राध्यक्षपद चुनाव के पहले दौर में ‘एन मार्च!’ दल के इमॅन्युएल मॅक्रॉन और ‘फ्रंट नेशनल’ पार्टी की मरिन ले पेन को सबसे ज़्यादा वोट मिले हैं|

‘मरिन ले पेन फ्रान्सरविवार के पहले दौर के फैसले के बाद फ्रेंच राष्ट्राध्यक्षपद का प्रचार अभियान अधिक तेज़ हो चुका है| रविवार के दौर में परास्त होनेवाले उम्मीदवारों में से रिपब्लिकन पार्टी के ‘फ्रँकोईस फिलॉन’ और सत्तारुढ़ सोशलिस्ट पार्टी के ‘बेनॉईट हॅमन’ ने मॅक्रॉन को समर्थन देने की घोषणा की है| युरोपीय संघ द्वारा भी मॅक्रॉन के चुनाव का समर्थन किया जा रहा है| युरोपीय संसद के उपाध्यक्ष अलेक्झांडर लॅम्ब्सडॉर्फ द्वारा उनकी तुलना पूर्व अमरिकी राष्ट्राध्यक्ष ‘जॉन एफ. केनेडी’ के साथ की गयी है|

‘फ्रंट नेशनल’ पार्टी की मरिन ले पेन ने, उनका राष्ट्राध्यक्षपद के अंतिम दौर के लिए हुआ चयन यह ऐतिहासिक घटना होने का दावा किया है| साथ ही, फ्रान्स के राष्ट्रभक्त नागरिकों के बल पर वे चुनाव जीत सकती हैं, ऐसी आशा उन्होंने जतायी है| मॅक्रॉन के पास आतंकवाद के खिलाफ तथा फ्रान्स की सुरक्षा के लिए ठोंस कार्यक्रम ना होने का इल्ज़ाम भी उन्होंने लगाया गया है| ले पेन ने, चुनाव पर ध्यान केंद्रित करने के लिए ‘पार्टीप्रमुख’ पद से इस्तीफा देने की बात भी सामने आयी है|

इस दौरान, ‘एन मार्च!’ दल के इमॅन्युएल मॅक्रॉन का अंतिम दौर के लिए चयन होने के कुछ ही घंटों में उनके प्रचार अभियान को रशियन हॅकर्स द्वारा लक्ष्य बनाया गया होने का दावा किया गया है| ‘ट्रेंड मायक्रो’ नामक जापानी सायबरसुरक्षा कंपनी ने यह दावा किया है, लेकिन रशिया द्वारा इन इल्जामों को ख़ारिज कर दिया गया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.