हिजबुल्लाह का साथ दे रहे लेबनान को कडी किमत चुकानी होगी – इस्रायल के वरिष्ठ कमांडर का इशारा

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरतेल अवीव – हिजबुल्लाहने हमेशा ईरान के सर्वोच्च धार्मिक नेता पर निष्ठा रखी है| इस संगठन को लेबनान के जनता से कोई लेना देना नहीं है| ऐसा होते हुए भी लेबनान की सरकार ने हिजबुल्लाह जैसी आतंकी संगठन को समर्थन दिया है| इस गलती की कडी किमत लेबनान को इस्रायल के साथ होनेवाले अगले युद्ध में चुकानी होगी, ऐसी कड़ी चेतावनी इस्रायल के वरिष्ठ कमांडर मेजर जनरल आमिर बाराम ने दी है| तथा हिजबुल्लाह के विरोध में आगे चलकर इस्रायल खुलेआम और छिपी दोनों तरह से लष्करी कार्रवाई करेगा, ऐसा मेजर जनरल बाराम ने सूचित किया है|

वर्ष २००६ के इस्रायल और हिजबुल्लाह में हुए युद्ध को १३ वर्ष पूर्ण हो रहे है| इस निमित्त से इस्रायली लष्कर के नॉर्दर्न कमांड में आयोजित किए कार्यक्रम में बोलते हुए इस कमांड के प्रमुख मेजर जनरल बाराम ने इस्रायल की सीमा के पास हिजबुल्लाह की गतिविधियों पर आलोचना की है| हिजबुल्लाहने फिर एक बार लेबनान के दक्षिणी सीमा भाग एवं इस्रायल की सीमा के पास गांव में बड़े तादाद में छिपे अड्डे तैयार करने का आरोप मेजर जनरल बाराम ने किया है| हिजबुल्लाह का अड्डा इस्रायल के लिए खतरनाक होने की बात इस्रायली कमांडर ने कही है|

लेबनान की सरकार और जनता हिजबुल्लाह से दूर रहे, ऐसी सलाह इस्रायल के लष्करी अधिकारियों ने दी है| अपनी सुरक्षा के लिए खतरनाक होनेवाले हिजबुल्लाह के विरोध में खुलेआम एवं छिपे रूप से कार्रवाई करना इस्रायल शुरू रखेगा| वैसी आवश्यकता निर्माण हुई तो हिजबुल्लाह के विरोध में युद्ध भी छेड़ेगा| अगर इस युद्ध में हिजबुल्लाह को किसी ने समर्थन दिया, तो उसकी जबरदस्त कीमत उन्हें चुकानी होगी, ऐसा मेजर जनरल बाराम ने सूचित किया है|

दौरान इस्रायली लष्करी अधिकारी की इस चेतावनी से २ दिन पहले इस्रायल के उत्तरी भाग के लष्करी अड्डे पर लेबनान में हिजबुल्लाह के अड्डे का नमूना तैयार किया गया था| वहां हिजबुल्लाह पर हमला करने का अभ्यास इस्रायली जवानों ने किया था|

Leave a Reply

Your email address will not be published.