झेक रिपब्लिक को ‘आयर्न डोम राडार यंत्रणा’ प्रदान करने के लिए इस्रायल ने किया १२.५ करोड डॉलर्स का समझौता

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तर

प्राग/जेरुसलम – इस्रायल ने ‘झेक रिपब्लिक’ को ‘आयर्न डोम राडार सिस्टिम’ प्रदान करेन का निर्णय किया है| इस के लिए आवश्यक समझौते पर पिछले हफ्ते में झेक रिपब्लिक की राजधानी प्राग में हस्ताक्षर किए गए| इस यंत्रणा की खरीद के लिए दोनों देशों ने करीबन १२.५ करोड डॉलर्स का मसझौता किया है| इस समझौते के तहेत इस्रायल से झेक रिपब्लिक को आठ ‘आयर्न डोम राडार सिस्टिम’ प्रदान होंगी| यूरोपिय देशों में फिलहाल इस्रायल को प्राप्त हो रहे समर्थन के मुद्दे पर दो गुट बने है और झेक रिपब्लिक यह इस्रायल का कडा समर्थक देश के तौर पर जाना जाता है|

‘इंटरनैशनल को-ऑपरेशन डायरेक्टरेट ऑफ द इस्रायली डिफेन्स मिनिस्ट्री’ के संचालक ब्रिगेडिअर जनरल यैर कुलास के समेत इस्रायल के शिष्टमंडल ने हाल ही में झेक रिपब्लिक की यात्रा की| इस दौरान इस्रायल ने झेक रिपब्लिक को ‘आयर्न डोम राडार’ यंत्रणा प्रदान करने के लिए समझौता किया, यह जानकारी इस्रायल के रक्षा मंत्रालय ने साझा की है| इस समझौते के अनुसार वर्ष २०२१ से २०२३ के दौरान झेक रिपब्लिक को इस्रायल से यह यंत्रणा प्रदान होगी और साथ ही इस यंत्रणा की तकनीक भी प्रदान होगी|

झेक रिपब्लिक के रक्षामंत्री ल्युबिमिर मेटनार ने इस समझौते पर हस्ताक्षर किए है और यह समझौता झेक रिपब्लिक के रक्षा दलों के आधुनिकीकरण का पहला स्तर होने की बात स्पष्ट की| ऐसे समझौते से झेक रिपब्लिक का पुरानी रशियन यंत्रणा पर बनी निर्भरता खतम होगी, यह भरौसा भी मेटनार ने व्यक्त किया| साथ ही इस समझौते की वजह से झेक रिपब्लिक और इस्रायल की सामरिक साझेदारी और भी मजबूत होगी, यह वादा भी झेक रक्षामंत्री ने किया|

पिछले वर्ष में पैलेस्टाईन, ईरान के साथ अन्य मुद्दों पर इस्रायल और यूरोपिय देशों में तनाव लगातार बढ रहा है, यह तनाव कम करने के लिए इस्रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेत्यान्याहू ने कोशिश शुरू की थी| इसी के हिस्से के तौर पर वर्ष २०१७ में इस्रायली प्रधानमंत्री ने यूरोपिय देसों की यात्रा की थी| इस यात्रा में झेक रिपब्लिक का भी समावेश था| इस यात्रा के बाद वर्ष २०१८ और २०१९ में झेक रिपब्लिक के राष्ट्राध्यक्ष एवं प्रधानमंत्री ने इस्रायल की यात्रा की थी|

झेक रिपब्लिक ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगातार इस्रायल का समर्थन करने की बात पहले की घटनाओं से स्पष्ट हुई है| यूरोपिय देशों में इस्रायली उत्पादनों के विरोध में शुरू की हुई मुहीम पर भी झेक रिपब्लिक ने आलोचना की थी| बल्कि इस्रायल के साथ जारी व्यापारी एवं रक्षा संबंध और भी मजबूत करने के लिए झेक रिपब्लिक ने कदम बढाना शुरू किया है और नया करार भी इसी का हिस्सा होने की बात दिखाई दे रही है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.