वॉशिंग्टन में भारतीयों के साथ अमरिका के भूतपूर्व सैनिकों ने किए पाकिस्तान के विरोध में प्रदर्शन

वॉशिंग्टन – ‘पाकिस्तान इस तालिबान’, ‘पाकिस्तान इज अ टेरर स्टेट’ ऐसे नारे लगाकर अमरिका के?भूतपूर्व सैनिकों ने वॉशिंग्टन में पाकिस्तान के दूतावास के बाहर प्रदर्शन किए| अमरिका के कश्मीरी पंडितों की संगठन और भारतीयों ने इन प्रदर्शनों का आयोजन किया था| इसमें शामिल होकर अमरिका के भूतपूर्व सैनिकों ने पाकिस्तान को काफी बडा झटका दिया है|

पाकिस्तान अभी भी अफगानिस्तान में आतंकियों की सहायता कर रहा है| यह आतंकी अमरिकी सैनिकों का खून बहा रहे है और इसके लिए पाकिस्तान अमरिका से ही प्राप्त हुई सहायता का इस्तेमाल कर रहा है, ऐसी कडी आलोचना अमरिका के भूतपूर्व सैनिकों ने की| ‘पाकिस्तान की इन हरकतों का अमरिका को एहसास दिलाने की जरूरत है और पाकिस्तान के आतंकवाद का झटका अमरिकी जनता को भी महसूस हो रहा है’, ऐसा इन प्रदर्शनों में शामिल डेव्हिड डेईनस्टैग इस भूतपूर्व सैनिक ने कहा है|

पाकिस्तान के आतंकवाद की वजह से करीबन २५ हजार कश्मीरी लोगों का संहार हुआ, यह तीखीं आलोचना मांगा अनंतमूला ने की है और पाकिस्तान को करारा तमाचा जडा है| ओसामा बिन लादेन कहा पाया गया इस प्रकार के सवालों के आक्रामक नारे देकर प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान की पोलखोल कर दी| पाकिस्तान यह आतंकी देश है, यह बात पुरी दुनिया को समझाने के लिए आगे भी कोशिश करेंगे, यह बात इन प्रदर्शनकारियों ने स्पष्ट की है|

पिछले कुछ हफ्तों से पाकिस्तान ने कश्मीर का मुद्दा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उपस्थित करने की आक्रामक कोशिश शुरू की है| इसके लिए पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने सभी देशों में अपने दूतावास को कश्मीर डेस्क शुरू करने को कहा है| भारत के विरोध में दुष्प्रचार करने के लिए ही पाकिस्तान ने यह कश्मीर डेस्क शुरू किए है, यह बात भारत ने संबंधित देशों के सामने रखी है|

इस पृष्ठभूमि पर पाकिस्तान के विरोध में वॉशिंग्टन में आयोजित किए गए प्रदर्शनों में अमरिका के भूतपूर्व सैनिकों का शामिल होना अहमियत रखता है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.