इस्रायल पर हमलें करने के लिए हमास को प्राप्त हो रही है तुर्की की सहायता – ब्रिटिश समाचार पत्र की जानकारी

तृतीय महायुद्ध, परमाणु सज्ज, रशिया, ब्रिटन, प्रत्युत्तरलंदन: अगले दिनों में इस्रायल के प्रमुख शहरों पर हमलें करने के लिए हमास तुर्की का इस्तेमाल करेगा| इसके लिए तुर्की की एर्दोगन हुकूमत ने हमास के नेताओं को अनुमति देने की जानकारी सामने आयी है| पिछल हफ्ते में हमास के नेता इस्माईल हनिया ने तुर्की की यात्रा करके राष्ट्राध्यक्ष रेसेप तय्यीत एर्दोगन से भेंट करना इसी सहयोग का हिस्सा होने का दावा ब्रिटीश समाचार पत्र ने किया है| हमास ने यह आरोप ठुकराया है| पर, तुर्की अपने पैलेस्टिनी भाईयों की सहायता करते रहेगा, यह ऐलान राष्ट्राध्यक्ष एर्दोगन ने किया है|

इस्रायली पुलिस ने कुछ दिन पहले हमास से जुडे संदिग्धों की जांच की| इस दौरान हमास ने इस्रायल पर हमलें करने के लिए तुर्की के साथ खास सहयोग स्थापित करने की जानकारी सामने आयी| तुर्की के सबसे बडे इस्तंबूल शहर में हमास ने अपना नेटवर्क स्थापित किया है और इस्रायल में हमलें करने के लिए हमास वहां के नेटवर्क का इस्तेमाल कर रहा है| इस्रायल में जेरुसलम एवं वेस्ट बैंक के इस्रायली ठिकाने हमास के निशानों पर है| इस वर्ष के शुरू में जेरुसलम के महापौर पर हुए जानलेवा हमले का प्लैन भी हमास ने तुर्की में ही तैयार किया था, यह जानकारी भी इन संदिग्धों ने साझा की|

इसके लिए हमास ने आत्मघाती हमलावर के परिवारजनों को २० हजार डॉलर्स देने की ऑफर रखी थी| यह साजिश नाकाम होने के बाद हमास के प्लैन का पर्दाफाश हुआ था| इस्रायल में यह हमलें करने के लिए तुर्की हमास को पुरी सहायता कर रहा है, यह बात भी इस्रायली पुलिस ने की जांच से सामने आने की बात ब्रिटिश समाचार पत्र ने अपनी खबर में कही है| पिछले हफ्ते में हमास के नेताओं ने तुर्की की यात्रा करना भी इसी सहयोग का हिस्सा होने का दावा ब्रिटिश समाचार पत्र ने किया है| पिछले शनिवार के दिन गाजापट्टी के हमास के वरिष्ठ नेता इस्माईल हनिया ने तुर्की की यात्रा करके राष्ट्राध्यक्ष एर्दोगन से भेंट की थी|

इस यात्रा में राष्ट्राध्यक्ष एर्दोगन ने तुर्की हमास के समर्थन में होने की बात कही| ‘तुर्की ने इससे पहले भी अपने पैलेस्टिनी भाईयों को सहायता प्रदान की थी और आगे भी करता रहेगा’, यह बात राष्ट्राध्यक्ष एर्दोगन ने स्पष्ट की| तभी, हमास यह आतंकी संगठन नही है, बल्कि पैलेस्टिन का एक अधिकृत राजकीय दल होने की ओर तुर्की के एक राजनयिक अधिकारी ने ध्यान आकर्षित किया| साथ ही तुर्की की किसी भी प्रकार की आतंकी हरकतों में हमास शामिल ना होने की बात इस अधिकारी ने कही|

इसी दौरान, हमास को आतंकी हरकतों के लिए अपनी जमीन का इस्तेमाल करने नही देंगे, यह बात तुर्की ने वर्ष २०१५ में कही थी| पर, इस्रायल के साथ बने तनाव के बाद तुर्की की भूमिका में बडा बदलाव होता दिखाई दे रहा है| इस्रायल के विरोध में हमास की हो रही हरकतें तुर्की नजरअंदाज कर रहा है, यह आरोप इस्रायल रख रहा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.