‘चिनी उत्पादनों का बहिष्कार भारत को महँगा पड़ेगा’ : चीन के दूतावास की चेतावनी

नयी दिल्ली, दि. २७ (पीटीआय) – दिपावली के अवसर पर बाज़ार में खरीदारी करने आए ग्राहक, ‘क्या उत्पादन चिनी है’ ऐसी पूछताछ करके खरीद रहे हैं| ‘चिनी उत्पादनों का बहिष्कार करने के आवाहन को भारत की जनता ने प्रतिसाद दिया नहीं’ ऐसी शेख़ी चीन की सरकारी मीडिया ने बघारी थी| लेकिन अब भारतीय ग्राहकों के बहिष्कार का भारी झटका चीन को लगा है| इसपर चीन की प्रतिक्रिया भी आयी है| अगर भारतीयों ने हमारे उत्पादनों का बहिष्कार किया, तो दोनो देशों के संबंध बिगड़ेंगे, ऐसी धमकी चीन ने दी है| ‘चिनी कंपनीयाँ भारत में कर रहे  निवेश पर भारी असर होगा| साथ ही, इस वजह से भारतीय कारोबारी और उपभोक्ताओं का भी नुकसान होगा’ ऐसी चेतावनी चीन ने दी है|

चिनी उत्पादनों का बहिष्कार‘कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स’ ने, इस दिवाली में चिनी माल की बिक्री लगभग ३० प्रतिशत से घटेगी, ऐसी जानकारी दी थी| भारत के ‘एनएसजी’प्रवेश को चीन द्वारा किया गया विरोध, मसूद अझहर पर कार्रवाई करने के प्रस्ताव के खिलाफ चीन द्वारा किया गया नकाराधिकार का इस्तेमाल और पाकिस्तान के आतंकवादी कार्रनामों का चीन द्वारा खुलेआम समर्थन इन वजहों से भारत की जनता चीन पर संतप्त हुई है| भारत के शत्रु की सहायता करनेवाले चीन के उत्पादनों का बहिष्कार करने का आवाहन सोशल नेटवर्किंग साईट्स के ज़रिये किया जा रहा था| इस उत्स्फूर्त मुहिम को प्रतिसाद मिलने लगा है| शुरू शुरू में इसका म़जाक उड़ाया जा रहा था| लेकिन अब चीन को इसका झटका बैठने लगा है| इसपर भारत स्थित चीन के दूतावास ने, निवेदन जारी करके भारत को नई धमकी देना शुरू कर दिया है|

‘चिनी उत्पादनों का बहिष्कार किया, तो इसका द्विपक्षीय संबंधों पर परिणाम होगा| चिनी कंपनियाँ भारत में कर रहे निवेश को रोक देंगी| साथ ही, भारतीय दवानिर्माण करनेवालीं कंपनियाँ कच्चे माल के लिए चीन पर निर्भर हैं| इसकी पूर्ति रोक दी जाएगी’ ऐसा कहकर चीन ने भारत को धमकाया है| ‘चीन दुनिया में कर रहे निर्यात के कुल दो प्रतिशत निर्यात भारत में करता है| इस वजह से, भारत ने यदि चिनी उत्पादनों का बहिष्कार किया भी, तो इसका कुछ खास असर चीन पर देखने को नहीं मिलेगा| लेकिन इसका नकारात्मक प्रभाव भारतीय ग्राहकों पर पड़ेगा, ऐसा कहकर, इस बहिष्कार की वजह से भारत का ही नुकसान होगा, ऐसा इस निवेदन में स्पष्ट किया गया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.